बंटवाला (दक्षिण कन्नड़): कर्नाटक के बंटवाला के राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर कल्लडका के पास दसाकोडी में एक घटना सामने आई, जहां स्लीपर बस में एक युवक और दूसरे समुदाय की युवती एक साथ सफर कर रहे थे. कथित हिंदू संगठन को सूचना मिली कि एक युवती एक युवक के साथ मैंगलोर से बेंगलुरू जा रही है.
कर्नाटक: युवक-युवती को बस में साथ सफर करने से रोका - Karnataka
कर्नाटक के बंटवाला इलाके में एक युवक दूसरे समुदाय की युवती के साथ बस में जा रही थी. इस मामले की जानकारी होते ही कथित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया.
हिंदू कार्यकर्ताओं ने युवक-युवती को बस में रोका
पढ़ें:कर्नाटक: सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान रोकने के लिए लॉन्च होगी जीपीएस आधारित ऐप 'स्टॉप टोबैको'
सूचना के बाद कथित हिंदू कार्यकर्ताओं ने दसकोड़ी में बस को रोक लिया. जानकारी के अनुसार इसी दौरान युवती और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गयी. मौके पर पहुंची बंटवाला थाना पुलिस ने बातचीत के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया.
Last Updated : Dec 16, 2022, 6:38 PM IST