बेंगलुरू : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया है. डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से होसकोटे के पास एक चील टकरा गई. जिससे उनके हेलीकॉप्टर के सामने का शीशा चकनाचूर हो गया. पॉयटल की समझदारी से हेलीकॉप्टर बेंगलुरू के HAL हेलीपैड पर सुरक्षित रूप से लैंडिंग कर गया. इस हादसे में डीके शिवकुमार को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन इस घटना के दौरान उनके साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद अन्य दो लोगों को मामूली चोटें आईं है. बता दें कि यह हादसा तब हुआ, जब डीके शिवकुमार एक चुनावी रैली के लिए मुलाबागिलु जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह बेंगलुरु के एक निजी होटल में पार्टी के घोषणापत्र के विमोचन समारोह के बाद शिवकुमार हेलीकॉप्टर से कोलार के मुलाबागिली में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे. तभी बीच उड़ान के दौरान होसकोटे के पास एक चील उनके हेलीकॉप्टर से जा टकराया. पक्षी के टकराने से हेलीकॉप्टर का शीशा चकनाचूर हो गया है. हादसे के कारण डीके शिवकुमार जिस हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे, उसकी तत्काल आपात लैंडिंग करायी गई. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे.