हावेरी : कर्नाटक के हावेरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कपल की जमकर पिटाई कर दी गई. बदमाशों ने एक लॉज के कमरे में घुसकर कपल की पिटाई की. इस प्रेमी जोड़े का कसूर सिर्फ इतना था कि ये दोनों अलग-अलग धर्म से थे. तकरीबन छह बदमाशों ने इस कपल के साथ कमरे में मारपीट की और महिला के साथ यौन शोषण भी किया. मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा गया है कि बदमाशों के द्वारा कपल के साथ जमकर मारपीट की जा रही है.
बता दें, कपल के साथ हुए इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एसपी के मुताबिक, 8 जनवरी को पांच या छह युवकों का एक समूह हनागल तालुक के एक निजी होटल में घुस गया और वहां ठहरे एक जोड़े के साथ मारपीट की. होटल में काम करने वाले स्टाफ ने इसकी शिकायत की. उनकी शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज तर कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला का बयान भी ले लिया गया है.
इस मामले को लेकर 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और 4 की तलाश जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक अंशुकुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच तेज कर दी गयी है. वहीं इधर कर्नाटक में मोरल पुलिसिंग के इस मामले को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है.