दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक कैबिनेट ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक से संबंधित अध्यादेश को दी मंजूरी

धर्मांतरण विरोधी विधेयक को कर्नाटक सरकार ने अध्यादेश के रूप में पारित करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी कर्नाटक कानून और संसदीय कार्य मंत्री जेसी मधुस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कही.

anti conversion bill karnataka
धर्मांतरण विरोधी विधेयक कर्नाटक

By

Published : May 12, 2022, 10:33 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का कर्नाटक संरक्षण विधेयक 2021 आध्यादेश के रूप में पारित करने का फैसला किया. इसे धर्मांतरण विरोधी विधेयक के रूप में जाना जाता है. कर्नाटक कानून और संसदीय कार्य मंत्री जेसी मधुस्वामी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, 'हमने धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित करने का निर्णय लिया है जिसे कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल के अध्यादेश के माध्यम से मंजूरी दी गई है.'

वहीं कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि राज्य सरकार ने एक अध्यादेश द्वारा कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता संरक्षण (धर्मांतरण विरोधी विधेयक) विधेयक को अधिनियमित करने का निर्णय लिया है, जिसे कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक में एक अध्यादेश के जरिए धर्मांतरण पर रोक लागू करने का फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाली रैली, आरक्षण का लाभ नहीं देने की मांग

बता दें कि धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का कर्नाटक संरक्षण विधेयक 23 दिसंबर, 2021 को पारित किया गया था, लेकिन इसे परिषद में पेश नहीं किया गया था. इसके बाद बहुमत के अभाव में भाजपा ने विधेयक वापस ले लिया था. अब सरकार ने धर्मांतरण निषेध विधेयक को अध्यादेश के जरिए लागू करने की तैयारी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details