बेंगलुरु : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे से लौटने के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक देखी गयी. रविवार को वे बीदर जिले के गोराटा मैदान में 103 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और गोराटा मैदान में 'गोराटा शहीद स्मारक' और सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसके अलावा भी कई कार्यक्रमों में वे शामिल होने के बाद बेंलगुरु के ताज वेस्ट एंड होटल से एचएएल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए. इस दौरान दो युवकों को गृह मंत्री के काफिले के साथ करीब 300 मीटर तक बाइक पर पीछा करते हुए देखा गया.
बीती रात करीब 11 बजे जब अमित शाह और उनके काफिले के वाहन एचएएल हवाई अड्डे की ओर आ रहे थे, तभी दोनों युवक अपनी बाइक से उनका पीछा करते हुए मणिपाल सेंटर तक गए. तभी सुरक्षा में तैनात पुलिस ने युवकों को रोक लिया. पुलिस ने बताया कि बाइक सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद बेंगलुरु की कमर्शियल स्ट्रीट पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और लापरवाही से वाहन चलाने की धारा 279 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.