बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इन्हीं नेताओं में एक भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेने कर्नाटक पहुंचीं. यहां उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए तीखे वार किए. उन्होंने कहा कि 'मैं डीके शिवकुमार को बताना चाहता हूं कि वह सीएम नहीं बनने जा रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि वह मंदिर का वादा न करें.'
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि उन्होंने एक बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश के अमेठी में नमाज अदा करते हुए देखा था. कर्नाटक चुनाव को लेकर स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए, कर्नाटक के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला. उन्होंने आगे कर्नाटक में भाजपा सरकार द्वारा आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और अन्य के लिए किए गए कार्यों पर भी विचार किया.