चेन्नई : चेन्नई के गुंडी स्थित स्टार होटल में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का स्वागत करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इनका स्वागत करने के लिए कई नेता एकत्रित हुए थे. कांग्रेस के कई नेता वहां पर उपस्थित थे. कांग्रेस सांसद विजय वसंत भी वहां पर आए हुए थे.
यशवंत सिन्हा का करने आए थे स्वागत, सांसद की डेढ़ लाख की कलम हुई चोरी - Kanyakumari MP Vijay Vasanth
तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद की डेढ़ लाख की एक कलम की चोरी हो गई. वह यशवंत सिन्हा का स्वागत करने होटल में आए हुए थे. सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हैं.
यशवंत सिन्हा के साथ कांग्रेस सांसद
कार्यक्रम खत्म होने के बाद वसंत ने अपनी एक कलम खोने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि यह कलम डेढ़ लाख की थी. उन्होंने कहा कि इस कलम से उनके पिता भी लिखा करते थे. उनके पिता कन्याकुमारी से सांसद थे. पिता की मृत्यु के बाद वह इस कलम का उपयोग करते थे. वसंत ने बताया कि उनके पिता की यादें थीं, जो अब खत्म हो गई हैं. पुलिस ने बताया कि पह इस मामले की जांच कर रही है.