दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंगना की खरी-खरी : साधुओं और स्त्री का अपमान करने वाले का पतन निश्चित

महाराष्ट्र में चल रहे 'लेटर बम' को लेकर कंगना रनौत ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है. कंगना ने ट्वीट किया,'जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है.'अपने ट्वीट में उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और शिव सेना सांसद संजय राउत को टैग किया है.

Kangana Ranaut takes jibe at Maharashtra Government
कंगना की खरी -खरी : जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है

By

Published : Mar 20, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 10:34 PM IST

हैदराबाद :महाराष्ट्र में फूटे 'लेटर बम' को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने उद्धव सरकार पर तंज कसा है. कंगना रनौत ने पालघर में जिन साधुओं की हत्या हुई थी, उनकी तस्वीर को ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार को खरी-खरी सुनाई है.

कंगना ने ट्वीट किया, 'जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है.'

कंगना का ट्वीट

अपने ट्वीट में उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और शिवसेना सांसद संजय राउत को टैग किया है.

बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सचिन वाजे को अनिल देशमुख ने उगाही करने के लिए कहा था. हालांकि, गृह मंत्री देशमुख ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है.

क्या है मामला
गौरतलब है कि 25 फरवरी को अंबानी की एंटीलिया इमारत के बाहर एक लावारिस एसयूवी मिली थी, जिसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुईं. आरोप है कि एसयूवी में वाजे ने ही जिलेटिन रखा था. इन्हीं आरोपों के सिलसिले में वाजे एनआईए और महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की जांच के घेरे में है. इस घटना के बाद पांच मार्च को ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत हो गई थी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details