दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माउंट डेनाली पर्वत को फतह करने वाली सबसे कम आयु की भारतीय बनीं काम्या कार्तिकेयन

महाराष्ट्र की पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन भारत की सबसे कम उम्र की युवती हैं, जिन्होंने माउंट डेनाली जैसे कठिन पर्वत पर चढ़ाई की है. डेनाली का रास्ता काफी कठिन माना जाता है. माउंट डेनाली उत्तरी अमेरिका में सबसे ऊंची चोटी है.

By

Published : Jul 4, 2022, 9:33 PM IST

kamya kartikeyan
काम्या कार्तिकेयन

पुणे : काम्या कार्तिकेयन उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट डेनाली को फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं. सोमवार को रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. माउंट डेनाली की ऊंचाई 20,310 फुट है.

मुंबई में नेवी चिल्ड्रन स्कूल (एनसीएस) की कक्षा 10 की छात्रा और नौसेना के कमांडर एस. कार्तिकेयन की बेटी काम्या ने 27 जून को तिरंगे और नौसेना के ध्वज को माउंट डेनाली के शिखर पर गाड़कर यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय होने का गौरव हासिल किया.

सुदूर अलास्का में स्थित माउंट डेनाली उत्तरी अमेरिका में सबसे ऊंची चोटी है और चढ़ाई के मामले में शायद सात पर्वतों में सबसे कठिन है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस चढ़ाई के साथ उन्होंने सभी सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने और दोनों ध्रुवों पर स्कीइंग के अपने रास्ते में पांचवां मील का पत्थर पार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: सात साल की सानवी सूद ने एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने का बनाया रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details