नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को कहा कि असम में कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है. शीर्ष अदालत ने साथ ही कहा कि स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी (Justices Ajay Rastogi) और न्यायमूर्ति सी. टी. रविकुमार (Justices CT Ravikumar) की पीठ मंदिर के रखरखाव से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी.
न्यायमूर्ति रस्तोगी ने कहा, 'मैं छुट्टियों के दौरान वहां गया था और मंदिर का रखरखाव तब भी ठीक से नहीं किया जा रहा था. यह मेरी निजी राय है. लेकिन स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है.' मंदिर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन (Senior advocate Rajeev Dhavan) ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जहां केवल कुछ लोगों ने पत्र लिखकर कहा है कि स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.