दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TamilNadu DC video :तमिलनाडु के अधिकारी ने सहायक को अपने जूते उठाने का आदेश दिया, विवाद भड़का - TamilNadu DC video

तमिलनाडु में जिलाधिकारी के द्वारा एक कर्मचारी को जूता उठाकर रखने के लिए कहने पर विवाद खड़ा हो गया है. इसकी चौतरफा आलोचना की जा रही है.

Kallakurichi District Collector Sharwan Kumar video of him asking his assistant to carry his shoe has gone viral
तमिलनाडु के अधिकारी ने सहायक को अपने जूते उठाने का आदेश दिया, विवाद भड़का

By

Published : Apr 12, 2023, 2:31 PM IST

कल्लाकुरिची: तमिलनाडु में मंगलवार को एक जिला कलेक्टर द्वारा कथित रूप से अपने मातहत को अपने जूते उठाकर रखने के लिए कहने पर विवाद खड़ा हो गया है. हालांकि अधिकारी ने इन आरोप को खारिज किया है. कल्लाकुरिची के कलेक्टर सरवन कुमार जटावथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जिसमें वह कथित रूप से अपने दफेदार (सहायक) को उनके जूते उठाकर रखने के लिए कहते दिख रहे हैं। इस घटना की कई लोगों ने आलोचना की है.

जटावथ ने एजेंसी से बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी अपने मातहत को उनके जूते उठाकर रखने के लिए नहीं कहा. विश्व प्रसिद्ध ‘कुवागम’ महोत्सव से पहले जटावथ ने कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुवागम कूथान्दावर मंदिर का दौरा किया था. कुवागम महोत्सव, देश और दुनियाभर के ट्रांसजेंडरों द्वारा मनाया जाता है. कल्लाकुरिची चेन्नई से करीब 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

ये भी पढ़ें- karnataka News : जयललिता के पास से बरामद बेशकीमती सामान के निपटारे के लिए विशेष अभियोजक नियुक्त

मंदिर में प्रवेश के दौरान अधिकारी ने अपने जूते उतारे थे और कथित रूप से अपने सहायक को जूते उठाकर कहीं और रखने को कहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद विवाद पैदा हो गया. जटावथ ने कुछ भी गलत करने की बात से इनकार किया है. उन्होंने दावा किया, 'मैंने कभी भी अपने दफेदार को जूते उठाकर रखने के लिए नहीं कहा। बल्कि इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है और वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। वहां मौजूद रिपोर्टर यह जानते हैं कि ये (आरोप) सच नहीं है। जो वहां मौजूद नहीं था उसने इस वीडियो से छेड़छाड़ की है और घटना को गलत तरीके से पेश किया है.'वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद कई लोगों ने अधिकारी की आलोचना की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details