नैनीताल :कोरोना संक्रमण के कारण विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा काे इस साल भी रद्द कर दिया गया है. पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द करनी पड़ी थी. बता दें कि हर साल 15 जून को कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होती है.
कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम अशोक कुमार जोशी का कहना है कि यात्रा को लेकर हर साल करीब 2000 के आसपास यात्री अपना पंजीकरण कराते हैं. करीब 1080 यात्रियों का चयन मेडिकल परीक्षण के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए किया जाता है, जिससे कुमाऊं मंडल विकास निगम को करीब 56 लाख से ज्यादा की आमदनी होती थी.
उन्होंने कहा कि इस बार भी कैलाश मानसरोवर यात्रा नहीं होने से कुमाऊं मंडल विकास निगम को लाखों के राजस्व का घाटा उठाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय, आईटीबीपी, उत्तराखंड सरकार सहित कुमाऊं मंडल विकास निगम और तमाम विभागीय अधिकारियों की बैठक होती है.
बता दें कि 1980 से लगातार कुमाऊं मंडल विकास निगम कैलाश मानसरोवर यात्रा को आयोजित करा रहा है. इस बार भी कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं.