दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंधिया की सेंधमारी सफल, यूपी फतह के बाद विरोधियों को लेकर कही बड़ी बात

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज जनता ने ऐतिहासिक विजय भारतीय जनता पार्टी को दी है. (jyotiraditya scindia statement on election result) सिंधिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह स्पष्ट हो गया कि यह डबल इंजन की सरकार जनता की प्रकृति जनता का विश्वास और जनता के लिए हमेशा खड़ी है.

jyotiraditya scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Mar 10, 2022, 2:53 PM IST

ग्वालियर : अपने तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं. स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज जनता ने ऐतिहासिक विजय भारतीय जनता पार्टी को दी है. (jyotiraditya scindia statement on election result)

'जनता के लिए खड़ी है डबल इंजन की सरकार'
सिंधिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह स्पष्ट हो गया कि यह डबल इंजन की सरकार जनता की प्रकृति जनता का विश्वास और जनता के लिए हमेशा खड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव के वातावरण में भी यूक्रेन से बच्चों को सुरक्षित कॉरिडोर के जरिए वापस लाया गया है. यह एक ऐतिहासिक पहल रही है. इससे पहले कभी भी नहीं हो पाया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

देश के पहले ड्रोन स्कूल का होगा शुभारंभ
इसके साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुरुवार को देश का पहला ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा. देश में नई टेक्नोलॉजी को ऊंची उड़ान दी जाएगी. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. इसी कड़ी में आज देश का पहला ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा. (drone school inauguration gwalior)

ये भी पढ़ें -यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: उत्तर प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत से BJP सरकार

सिंधिया ने रोमानिया के मेयर को आखिर क्यों दिया धन्यवाद ?

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम मंत्री गण उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही शाम को कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती पर सीएम सहित तमाम बड़े नेता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details