दिल्ली

delhi

न्यायमूर्ति कौशिक चंदा कलकत्ता उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश बने

By

Published : Sep 4, 2021, 4:52 AM IST

कलकत्ता हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति कौशिक चंदा (Justice Kaushik Chanda) को इसी उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.

कलकत्ता उच्च न्यायालय
कलकत्ता उच्च न्यायालय

नई दिल्ली : कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति कौशिक चंदा (Justice Kaushik Chanda) को शुक्रवार को इसी उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.

न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी के चुनाव को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था.

ये भी पढ़ें- 9 सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों की नियुक्ति को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, 31 अगस्त को शपथ-ग्रहण

कानून मंत्रालय ने 18 अगस्त को दोपहर से बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति दमा शेषाद्रि नायडू के इस्तीफे को भी अधिसूचित किया. तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने पिछले महीने न्यायमूर्ति चंदा को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और उनका कार्यकाल 2036 तक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details