दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेएनयू छेड़छाड़ मामले का आरोपी गिरफ्तार, एक हजार CCTV खंगालने पर मिला सुराग

जेएनयू की पीएचडी छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वसंत कुंज के मुनिरका इलाके में किराए के मकान में रहता है.

jnu molestation case solved accused arrested
जेएनयू छेड़छाड़ मामले का आरोपी गिरफ्तार, एक हजार CCTV खंगालने पर मिला सुराग

By

Published : Jan 24, 2022, 8:46 AM IST

नई दिल्ली : जेएनयू में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की गुत्थी को वसंत कुंज पुलिस ने सुलझा लिया है. एक हजार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 28 वर्षीय अक्षय के रूप में की गई है. वह वसंत कुंज के मुनिरका इलाके में ही किराए के मकान में रहता है. साउथ एक्सटेंशन स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है. पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार, जेएनयू में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर वसंत कुंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी. इसके अलावा टेक्निकल सर्विलांस की मदद ले रही थी. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक बाइक पर जाता हुआ दिखा. पुलिस टीम ने उसकी तलाश की और उसे पकड़ लिया. आरोपी अक्षय पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उससे जब पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया.

जेएनयू छेड़छाड़ मामले का आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-जेएनयू में पीएचडी की छात्रा से रेप की कोशिश

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कई वर्षों से जेएनयू में टिकट काउंटर पर जाता था. घटना वाली रात वह दुपहिया पर सवार होकर जेएनयू कैंपस में ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए पूछताछ केंद्र पर गया था. वह उस समय शराब के नशे में था. पत्नी से उसका झगड़ा भी हुआ था. वहां सुनसान जगह पर उसने लड़की को देखा तो उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. लड़की ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गया था. यहां से वह मुनिरका गया था जहां सीसीटीवी फुटेज में उसका सुराग मिला. पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि अंदर दाखिल होने के दौरान किसी प्रकार की उसकी जांच नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में नाचते समय जमीन पर गिरा युवक, हुई मौत

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक एक्शन नहीं लिए जाने के चलते जेएनयू छात्र संघ नाराज चल रहा था. उन्होंने 24 जनवरी को आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन की घोषणा की थी. इसके लिए उन्होंने 11 बजे गंगा ढाबा पर छात्रों से एकत्रित होने की अपील की थी और 11:30 बजे नए पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का की घोषणा की थी. हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details