श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में आतंकियों द्वारा एक स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या करने की घटना की निंदा की है. सिन्हा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के दो शिक्षकों की हत्या करने वाले दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आतंकवादी और उनके आका केंद्रशासित प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे.
सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, 'मैं, हमारे दो शिक्षकों सुपिंदर कौर और दीपक चंद की आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या की निंदा करता हूं. निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले करनेवालों को करारा जवाब दिया जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'आतंकवादी और उनके आका जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने, यहां की प्रगति और समृद्धि में खलल पैदा करने की कोशिश में सफल नहीं होंगे. मृतकों के शोक संतप्त परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आतंकी हमले की निंदा की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कश्मीर में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आतंकवाद न तो नोटबंदी से रुका न अनुच्छेद 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल रही है. हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं व मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएं भेजते हैं.'
वहीं, श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने कश्मीर घाटी में हाल में हुई नागरिकों की हत्याओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है. उन्होंने कहा, 'हमले के पीछे पाक समर्थित तत्वों का हाथ है. हम सभी को सड़कों पर उतरना चाहिए और एक समाज के रूप में एक स्टैंड लेना चाहिए कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे. मैं सभी समुदायों से एक साथ खड़े होने की अपील करता हूं. कश्मीर सभी धार्मिक विश्वासों के लोगों का है.'