नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह देश के शीर्ष मधुमेह अनुसंधान संगठन रिसर्च सोसाइटी फोर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) के 'आजीवन सरंक्षक' निर्वाचित हुए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
भारत में मधुमेह अनुसंधान एवं चिकित्सकों के लिए सबसे पुराने संगठनों में एक आरएसएसडीआई की स्थापना 1972 में देश में प्रमुख मधुमेह चिकित्सकों ने स्थापना की थी. उनमें सैम जीपी मॉसेज, एमएमएस आहुजा और वी विश्वनाथ जैसे प्रोफेसर शामिल थे.
अधिकारी ने बताया कि सिंह मधुमेह अनुसंधान, अध्ययन और प्रबंधन में उनके जीवनभर की सेवाओं को लेकर ऐसा सम्मान पाने वाले जम्मू-कश्मीर और संभवत: उत्तर भारत के पहले चिकित्सक हैं.