दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Essay on Postcard to PM Narendra Modi : छात्रों की लेखनी बताएगी स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानी - प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखने

झारखंड के स्कूली बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड पर निबंध लिखकर भेजेंगे. बच्चे प्रस्तावित विषयों पर अपना मंतव्य पोस्टकार्ड पर लिखेंगे. केंद्र सरकार के निर्देश पर इस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

Essay on Postcard to PM Narendra Modi
Essay on Postcard to PM Narendra Modi

By

Published : Dec 9, 2021, 8:05 PM IST

हजारीबाग : हर स्टूडेंट्स की ख्वाइश होती है कि वह प्रधानमंत्री से बात करे, उनसे अपने मन की बात बताए, अपनी लेखन प्रतिभा से उन्हें अवगत कराए. अब छात्रों को यह अवसर मिला है कि वो अपनी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएं. पोस्टकार्ड के जरिए छात्र ऐसे योद्धाओं के बारे में बताएंगे जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. लेकिन उनका नाम लोग नहीं जानते हैं. इसके साथ ही 2047 में अपना भारत कैसा होगा? इस पर छात्र-छात्रा अपने विचार रखेंगे.

इसको लेकर हजारीबाग ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने वाला कदमा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर और उनकी टीम की ओर से राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमा के स्टूडेंट्स को पोस्टकार्ड उपलब्ध कराया गया. इसके जरिए स्कूल के बच्चे PM Narendra Modi को पोस्टकार्ड पर निबंध लिखकर भेजेंगे. कक्षा चौथी से बारहवीं तक के बच्चे प्रधानमंत्री को अपनी लेखन प्रतिभा के जरिए उन्हें अवगत कराएंगे.

स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानी बताएंगे बच्चे.

केंद्र सरकार के निर्देश पर इन दिनों एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पोस्ट कार्ड के जरिए छात्र ऐसे योद्धा के बारे में बताएंगे जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया, पर उनका नाम लोग नहीं जानते हैं. खासकर स्थानीय स्तर पर ऐसे योद्धा जिन्हें किताबों में भी जगह नहीं मिली और समाज भी उनके योगदान को भूलते जा रहा है. इसके साथ ही 2047 में अपना भारत कैसा होगा.

डाक विभाग को ये पोस्टकार्ड स्कूल के बच्चों को मुहैया कराना है, इस पहल को लेकर पोस्ट ऑफिस उत्साहित भी है. इसको लेकर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी स्कूल पहुंचकर छात्रों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. छात्र कहते हैं कि यह पहली बार हो रहा है कि हम पोस्टकार्ड के जरिए अपनी बातें प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे. छात्रों का कहना है कि हम लोगों को दो टॉपिक के बारे में जानकारी दी गयी है. हम लोग अब स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे विभूति जिन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन समाज उन्हें भूलता जा रहा है उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे और फिर लिखकर प्रधानमंत्री को भेजेंगे.

शिक्षक बताते हैं कि यह एक अच्छा प्रयास है. इससे दो फायदा होगा, बच्चों में प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखने को लेकर उत्साह जगेगा, इसके लिए बच्चे रिसर्च वर्क करेंगे. साथ ही वर्तमान समय में पोस्टकार्ड के बारे में लोग भूलते जा रहे हैं, पोस्टकार्ड का उपयोग कम हो रहा है. ऐसे में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टकार्ड पर लेखन से पोस्टकार्ड के बारे में लोग फिर से जागरूक होंगे और नयी पीढ़ी तक भी पोस्टकार्ड की जानकारी पहुंचेगी.

इनमें से जो छात्र-छात्रा उत्कृष्ट निबंध लिखेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. ऐसे में छात्र भी उत्साहित हैं और डाक विभाग भी. स्कूल प्रबंधन को उत्कृष्ट लेखन को यू-डायस में अपलोड भी इसमें करना है, ताकि यह उचित प्लेटफार्म तक पहुंच सके. सभी प्रतियोगियों में 10 श्रेष्ठ लेखन का चयन विद्यालय की कमेटी करेगी और उसे ऑनलाइन पोर्टल पर डाला जाएगा. सभी पोस्टकार्ड 10 श्रेष्ठ लेखन सहित को संग्रहित कर सब डिवीजन कार्यालय में जमा किया जाएगा. इसके लिए सभी शाखा डाकपाल अपने क्षेत्र के CBSE एवं JAC से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जाकर वहां के प्रधानाध्यापक को पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे एवं पोस्टकार्ड उपलब्ध कराएंगे.

प्रतियोगिता को लेकर अहम जानकारी


1. पात्रता - क्लास 4 to 12

2. भाषा - हिंदी एवं अंग्रेजी

3. तिथि - 7 से 14 दिसंबर


प्रतियोगिता का विषय

1. स्वतंत्रता संग्राम के वैसे योद्धा जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना बहुमूल्य योगदान दिया लेकिन उनका नाम सभी नहीं जानते हैं.

2. मेरी नजरों में 2047 में भारत कैसा होगा.

पढ़ेंःपहले दोस्ती, फिर प्यार और शादी, अखिलेश और डिंपल की ऐसी है लव स्टोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details