दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JDS and Cong on Foxconn: कांग्रेस-जेडीएस ने BJP सरकार पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप - कर्नाटक में निवेश करेगी फॉक्सकॉन

कर्नाटक में फॉक्सकॉन और बोम्मई सरकार के बीच हुए समझौते को विपक्ष ने झूठा करार दिया है. कांग्रेस और जेडीएस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर कर्नाटक की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

JDS and Cong on Foxconn
JDS and Cong on Foxconn

By

Published : Mar 6, 2023, 7:33 AM IST

बेंगलुरु:फॉक्सकॉन को लेकर कांग्रेस और जेडीएस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. जनता दल (सेक्युलर) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कर्नाटक की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने फॉक्सकॉन के संबंध में की गई घोषणा एक पब्लिसिटी स्टंट थी या वाकई में कोई समझौता हुआ है. कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बोम्मई सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

सोशल मीडिया पर एचडी कुमारस्वामी ने भाजपा सरकार पर 'अधिकतम प्रचार और शून्य परिणाम नीति' की नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रचार विज्ञापनों में व्यस्त है. उसे लोगों के कल्याण, विकास और रोजगार सृजन (job creation) की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और दो अन्य मंत्रियों ने शुक्रवार को कहा था कि ताइवान से आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन कंपनी निवेश के लिए राज्य में आई है लेकिन सच्चाई ये नहीं है. फॉक्सकॉन और सरकार के बीच कोई हुए सौदे को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. उन्होंने सरकार और फॉक्सकॉन के साथ साइन किया एमओयू भी मीडिया के समक्ष रखा.

उन्होंने कहा कि एमओयू में ताइवान की कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कर्नाटक में निवेश करने के लिए कोई बाध्यकारी या निश्चित समझौते नहीं हैं. ऐसे में पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने मांग की है कि अगर शुक्रवार को सीएम बोम्मई की उपस्थिति में वास्तव में फॉक्सकॉन के साथ समझौता हुआ है, तो सरकार जनता को स्पष्टीकरण दे. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद विदेशी निवेश से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए सरकार को सावधानी से अपने कदम बढ़ाने चाहिए. राज्य में ओला कंपनी अपनी गलतियों के कारण डूब गई.

कुमारस्वामी ने बोम्मई सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए बताया था कि फॉक्सकॉन राज्य में आईफोन का निर्माण करेगी, जिससे लगभग एक लाख नौकरियां पैदा होंगी. हालांकि, फॉक्सकॉन के सीईओ यंग लियू ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सौदे को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Foxconn 'Mega Investment' In Telangana: ताइवान की 'फॉक्सकॉन' तेलंगाना में करेगी बड़ा निवेश

इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर बोम्मई सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार केवल लोगों को झूठ परोसना जानती है और बिना प्रामाणिकता के बड़े-बड़े दावे करती है. हाल ही में सरकार ने बेंगलुरु में एक लाख नौकरियां पैदा करने की क्षमता वाली एक आईफोन निर्माण इकाई के बारे में शेखी बघारी है, जो पहले ही गलत साबित हो चुकी है. कर्नाटक फिर से बीजेपी पर भरोसा नहीं करेगा.

इस मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ट्वीट ने कहा कि बोम्मई सरकार के साथ फॉक्सकॉन के समझौते का दावा पूरी तरह झूठा है. शायद यह सौदा रद्द कर दिया है क्योंकि फॉक्सकॉन 40% कमीशन नहीं दिया. ऐसे में सीएम बोम्मई को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details