चेन्नई :मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने आयकर विभाग को दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (late Tamil Nadu Chief Minister J. Jayalalithaa) के कानूनी वारिस जे दीपा और जे दीपक के नाम (niece and nephew of Jayalalithaa J. Deepa and J. Deepak) उनके खिलाफ लंबित संपत्ति और आयकर मामलों से संबंधित रिकॉर्ड में लाने के लिए आवेदन दायर करने का निर्देश दिया.
सोमवार को न्यायमूर्ति आर महादेवन और न्यायमूर्ति मोहम्मद शाइक (Justice R. Mahadevan and Justice Mohammed Shaiq) की पीठ ने आयकर विभाग को निर्देश दिए. इस संबंध में आयकर विभाग की तरफ से मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
पीठ ने आयकर विभाग के वकील कार्तिक रंगनाथन को दो दशकों से अधिक समय से लंबित मामलों में जयललिता की भतीजी दीपा और भतीजे दीपक के नाम रिकॉर्ड में लाने के लिए दो सप्ताह का समय दिया.
रंगनाथन के अनुसार, जयललिता पर 1990-91 से 2011-12 तक संपत्ति कर बकाया के रूप में 10.12 करोड़ रुपये और आयकर विभाग पर 2005-06 से 2011-12 तक आयकर बकाया के रूप में 6.63 करोड़ रुपये की देनदारी है.