दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Japanese PM Visits India: पीएम मोदी बोले- फुमियो किशिदा की भारत यात्रा से मजबूत होंगे दोनों देशों के संबंध - Union Minister Rajeev Chandrasekhar

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि फुमियो किशिदा की यात्रा आज हमारे आपसी संबंधों की गति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी.

Japanese Prime Minister Fumio
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

By

Published : Mar 20, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 1:06 PM IST

नई दिल्ली:जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. उन्होने दिल्ली पहुंचकर हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मलाकात की. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वो जापान के प्रधानमंत्री किशिदा और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में उन्होंने किशिदा से कई बार मुलाकात की है. उन्होंने हर बार भारत औप जापान संबंधों के प्रति उनकी सकारात्मकता को महसूस किया है.

इस मौके पर जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जापान आने का निमंत्रण दिया, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया. किशिदा ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया, तो पीएम मोदी ने तुरंत ही उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया.

इससे पहले फुमियो किशिदा का दिल्ली में हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किशिदा का स्वागत किया था. इस दौरान जापान के पीएम इंडो-पैसिफिक रणनीति और नई रक्षा मुद्रा पर चर्चा करेंगे. बता दें, पंद्रह साल पहले पीएम शिंजो आबे ने पहली बार अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान इंडो-पैसिफिक सहयोग के बारे में बात की थी.

दोनों प्रधानमंत्री गौतम बुद्ध के समय की गहरी जड़ों वाले एक पूजनीय वृक्ष बाल बोधि वृक्ष के दर्शन के लिए दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में एक साथ चलेंगे. भारत और जापान के बीच संबंध 2000 में 'ग्लोबल पार्टनरशिप', 2006 में 'स्ट्रेटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप' और 2014 में 'स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप' तक बढ़े.

दोनों देशों ने 2006 से नियमित वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किए हैं. पिछला शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में साल 2022 में आयोजित किया गया था. जापानी पीएम अपने भारतीय समकक्ष के साथ संयुक्त बयान देंगे. किशिदा ने ट्विट कर बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय ने 10 मार्च को बताया था कि दोनों देश के प्रधानमंत्री द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात करेंगे.

किशिदा ने कहा कि वह भारत में अपने प्रवास के दौरान मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की नई योजना की घोषणा करेंगे. वे फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक के भविष्य के बारे में विचार पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि वो स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत पर एक नई योजना की घोषणा करेंगे.

ये भी पढ़ें-Khalistani elements protest: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा उतारने का प्रयास किया

विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जापान एक 'बहुत महत्वपूर्ण भागीदार' है. उन्होंने कहा कि भारत विचारों के आदान-प्रदान में हमेशा आगे रहता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष के बीच होने वाली चर्चा के बिंदुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

Last Updated : Mar 20, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details