दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीरः ड्रोन डिलीवरी मामले में NIA की छापेमारी - जम्मू कश्मीर

एनआईए (NIA) ने ड्रोन डिलीवरी मामले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली.

NIA
एनआईए

By

Published : Oct 14, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 2:00 PM IST

श्रीनगर:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को ड्रोन डिलीवरी मामले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली. एनआईए के मुताबिक, इस मामले में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. पिछले नौ महीनों में, सुरक्षा बलों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में 191 ड्रोन के अवैध प्रवेश के मामलों को देखा गया है, जो देश में आंतरिक सुरक्षा के मामले में बड़ी चिंता पैदा करता है.

ड्रोन डिलीवरी मामले में NIA की छापेमारी

केंद्र सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से इस तरह के अवैध प्रयासों को बनाए रखने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों से इनपुट साझा किया. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने आज तड़के एक ड्रोन को मार गिराया जो भारत में पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसा था.

बता दें कि पिछले नौ महीनों में सेना के जवानों ने 191 ड्रोन देखे हैं, जिनमें से 171 पंजाब सेक्टर के साथ भारत-पाकिस्तान सीमा के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए, जबकि 20 को जम्मू सेक्टर में देखा गया.

ये भी पढ़ें - टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने जम्मू कश्मीर से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 14, 2022, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details