श्रीनगर:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को ड्रोन डिलीवरी मामले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली. एनआईए के मुताबिक, इस मामले में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. पिछले नौ महीनों में, सुरक्षा बलों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में 191 ड्रोन के अवैध प्रवेश के मामलों को देखा गया है, जो देश में आंतरिक सुरक्षा के मामले में बड़ी चिंता पैदा करता है.
केंद्र सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से इस तरह के अवैध प्रयासों को बनाए रखने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों से इनपुट साझा किया. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने आज तड़के एक ड्रोन को मार गिराया जो भारत में पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसा था.