दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में मार्च या अप्रैल में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव: अशोक कौल - भाजपा नेता अशोक कौल

भाजपा नेता अशोक कौल बुधवार को बांदीपोरा स्थित पार्टी दफ्तर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले साल मार्च या अप्रैल में विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir assembly polls) कराए जा सकते हैं.

Ashok Kaul bjp
अशोक कौल

By

Published : Sep 28, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 11:06 PM IST

बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदेश महासचिव अशोक कौल ने संकेत दिए हैं कि केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल मार्च या अप्रैल में विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir assembly polls) कराए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस साल 25 नवंबर तक अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. इसके बाद ही चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करेगा.

भाजपा नेता अशोक कौल का बयान

विभिन्न विभागों में तैनात हजारों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उन सभी को न्यूनतम मजदूरी की श्रेणी में लाया जाएगा. अशोक कौल बुधवार को बांदीपोरा स्थित भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में शामिल होने आए थे. सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी. इस मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से गृह मंत्री अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए सभी उपाय करने का आग्रह किया.

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले सप्ताह चार और पांच अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे और जम्मू के राजौरी और कश्मीर के बारामूला में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले शाह 30 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर केंद्र शासित प्रदेश आने वाले थे और एक और दो अक्टूबर को क्रमश: राजौरी और बारामूला में रैली को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम था.

यह भी पढ़ें- कश्मीर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा : पर्यटन सचिव

Last Updated : Sep 28, 2022, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details