दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में 'पेडल फॉर पीस' साइकिल रेस का आयोजन - srinagar

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में युवाओं के लिए 'पेडल फॉर पीस' साइकिल रेस का आयोजन किया.

श्रीनगर में 'पेडल फॉर पीस'
श्रीनगर में 'पेडल फॉर पीस'

By

Published : Sep 19, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Sep 20, 2021, 12:17 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवाओं को ड्रग्स और अन्य असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए रविवार सुबह श्रीनगर में एक साइकिल दौड़ का आयोजन किया.

इस बारे में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगाें ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि खेल हम सबके सेहत के लिए बहुत जरूरी है.

उन्हाेंने कहा कि हर साल श्रीनगर में इस कार्यक्रम का आयाेजन जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित किया जाता है. इस आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं और मेरा मानना ​​है कि खेल से संबंधित कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं बल्कि भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं.उन्होंने यह भी कहा, एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है जिसे बच्चों के लिए सांत्वना पुरस्कार के साथ सात अलग-अलग श्रेणियों में दिया गया है.

श्रीनगर में 'पेडल फॉर पीस' साइकिल रेस का आयोजन

इस दौड़ का मकसद कश्मीर में युवाओं के बीच साइकिलिंग को बढ़ावा देना है ताकि वे शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए साइकिल चला सकें.

प्रतिभागी उमर राशिद ने कहा कि मैं सरकार से अपील करना चाहता हूं कि इस तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि युवा ड्रग्स और बुरी गतिविधियों से दूर रहें. मैं इस आयोजन के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग का वास्तव में आभारी हूं.

इसे भी पढ़ें :70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बोलिविया के 'डेथ रोड' को साइकिल से पार कर हासिल की जीत

ललित घाट डल झील से निशात तक साइकिल दौड़ हुई और बड़े उत्साह का प्रदर्शन करते हुए लड़कों और लड़कियों ने साइकिल चलाई.

Last Updated : Sep 20, 2021, 12:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details