कोलकाता: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लेने के लिए कोलकाता पहुंचे. पार्टी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वह सुबह 11 बजे के आसपास पूर्वी महानगर पहुंचे और दिन में नई दिल्ली लौटने से पहले केवल कुछ घंटों के लिए शहर और पड़ोसी हावड़ा में रहेंगे.
एक भाजपा नेता ने कहा, 'नड्डा हावड़ा, सोवाबाजार राजबाड़ी और कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में दुर्गा पूजा उत्सव में भाग लेंगे. वह दोपहर करीब तीन बजे शहर छोड़ देंगे. इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संतोष मित्रा स्क्वायर में दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया था. भाजपा ने राज्य के सबसे बड़े त्योहार में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है.
इस बार राज्य भर में कई सामुदायिक पूजाओं का उद्घाटन करने के लिए कई केंद्रीय नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया. शाह ने शहर के पूर्वी किनारे पर साल्ट लेक में 2019 में बीजे ब्लॉक सामुदायिक दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया था. पश्चिम बंगाल भाजपा ने 2020 में अपना स्वयं का दुर्गा पूजा समारोह शुरू किया था. बीजेपी ऐसा करने वाली राज्य की पहली और एकमात्र पार्टी बन गई.
ये भी पढ़ें- DURGA PUJA CHANDRAYAAN: दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आएगा चंद्रयान3, रोवर 'प्रज्ञान' की भी दिखेगी झलक
इसके बाद के संस्करण 2021 और 2022 में आयोजित किए गए. हालांकि, राज्य भाजपा ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह 2023 से पूजा का आयोजन नहीं करेगी. बता दें कि पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा कर दी गई है. वहीं अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है. लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अभी से प्रचार प्रसार अभियान में जुटी है.