रांची: झारखंड में कांग्रेस के दो विधायकों प्रदीप यादव और जयमंगल सिंह सहित एक दर्जन से भी ज्यादा कारोबारियों-ठेकेदारों-बिल्डरों के 55 से भी ज्यादा ठिकानों पर आयकर की छापेमारी शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही (IT raids at Congress MLA house). दोनों विधायकों के करीबियों के ठिकानों से करोड़ों की नगद राशि बरामद किए जाने की खबर है. आयकर विभाग ने जब्त नोटों की गिनती के लिए बैंकर्स की टीमों को बुलाया. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने विधायकों की करोड़ों की कमाई से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं. हालांकि आयकर की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में भाजपा और झामुमो में ट्वीटर वार, सरयू राय भी लगा रहे हैं एक तीर से दो निशाना
सूत्रों के अनुसार 36 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चली छापेमारी में आयकर विभाग को कोयला-लोहा-बालू के कारोबार, सरकारी योजनाओं में ठेकेदारी, आउटसोसिर्ंग कंपनियों के संचालन से जुड़े 200 से भी ज्यादा ऐसे दस्तावेज हासिल हुए हैं, जिससे करोड़ों की टैक्स चोरी का पता चला है. इसके अलावा बड़ी संख्या में नामी-बेनामी चल-अचल प्रॉपर्टी की भी जानकारी मिली है. आयकर छापामारी में दो सौ से भी ज्यादा अफसर-कर्मी लगे हैं. जिन जगहों पर छापामारी हो रही है, वहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है.
बेरमो के विधायक अनूप सिंह (Congress MLA Anoop Singh) के ढोरी स्थित आवास में छापामारी में सबसे बड़ी टीम लगी है. विधायक जयमंगल सिंह, उनके भाई कुमार गौरव और मां रानी सिंह का कहना है कि उनके आवास से आयकर टीम को अब तक ऐसा कुछ भी हाथ नहीं लगा है, जिससे यह साबित हो कि उन्होंने अपनी आय छिपाने की कोशिश की है. वैसे, विधायक के करीबी और रिश्तेदार कोयला व्यवसायी अजय सिंह के घर से करोड़ों की रकम की बरामदगी की खबर मिली है.
ये भी पढ़ें-IT छापा पर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का बयान, दो दिनों से घर में कैद कर रखा है, मेरे जान को हो सकता है खतरा
गोड्डा में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव (Congress MLA Pradeep Yadav) के करीबी बताए जाने वाले ठेकेदार श्याम सुंदर यादव के ठिकानों से बड़ी नकदी की बरामदगी की बात कही जा रही है. दुमका में ठेकेदार सह नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, बोकारो के जरीडीह में कांग्रेस नेता सह ठेकेदार सरदार कुलदीप सिंह उर्फ लकी सिंह, रामगढ़ के पतरातू में कोयला व्यापारी गजानंद साहु, चाईबासा में शाह ब्रदर्स और लार्डस इंफ्रा, चतरा के टंडवा में कोयला व्यवसायी कैलाश वर्मा के ठिकानों पर भी आयकर के अफसर लगातार दस्तावेज से लेकर चल-अचल संपत्ति के ब्योरे खंगाल रहे हैं.
अनूप सिंह ने क्या कहा: कांग्रेस विधायक अनूप सिंह (Congress MLA Anoop Singh) ने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 2 दिनों से घर में कैद कर रखा है. अनूप सिंह ने कहा कि जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं और जांच में सहयोग कर भी रहे हैं पिछले 2 दिनों से घर में कैद कर रखा गया है मुझे परेशानी हो रही है, बच्चों को परेशानी हो रही है, परिवार को परेशानी हो रही है. अनूप सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारियों को मेरे घर से कुछ भी नहीं मिला है. अनूप सिंह ने कहा कि जिस अजय सिंह के यहां इनकम टैक्स ने छापा मारा है, उनसे उनका कोई रिश्ता नहीं है. अजय सिंह ने चुनाव में उनका विरोध किया था. वह भाजपा में हैं. चुनाव के दौरान की उनकी तस्वीरें भाजपा के पूर्व विधायक बाटुल, चंद्रप्रकाश चौधरी और गोपाल सिंह के बेटे के साथ देखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाया जा रहा है कि मेरी एक दिन की कमाई एक करोड़ है. इससे मेरे और मेरे पिरवार की परेशानी बढ़ सकती है. भविष्य में मेर और मेरे परिवार के लिए यह खतरा बन सकता है.
प्रदीप यादव ने क्या कहा: वहीं प्रदीप यादव ने सामने आकर कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार जब झारखंड में हेमंत सरकार को गिराने में सफल नहीं हुई तो उनके विरुद्ध पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर छापेमारी की करवाई की गई. साथ ही कहा कि बहती गंगा में गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अनर्गल ट्वीट कर उनकी छवि खराब कर रहे हैं. अगर कुछ मिला है तो आईटी के अधिकारी बताएंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास रांची आवास में 16,500 और ड्राइवर के पास से दस हजार मिले है. बांकी उनकी जिन्दगी खुली किताब है और वे किसी गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं है.