जयपुर :आयकर विभाग ने तीन कारोबारी समूह के 28 ठिकानों पर छापे मारे. इस दौरान ज्वेलरी व्यवसायी के घर पर सुरंग मिली है, जिसमें 15 बोरे आर्ट ज्वेलरी, एंटीक सामान और लेन-देन समेत अन्य संपत्तियों के दस्तावेज छिपाए हुए मिले हैं. कार्रवाई में सिल्वर आर्ट ग्रुप का 525 करोड़ रुपये का अघोषित लेन-देन भी उजागर हुआ है. वहीं सवा सौ करोड़ रुपये का ऋण बाजार में देकर ब्याज के रूप में बड़ा मुनाफा कमाने का भी खुलासा हुआ है.
सिल्वर आर्ट ग्रुप कीमती पत्थरों, आभूषणों, प्राचीन वस्तुओं और हस्तशिल्प कालीन वस्त्र का व्यवसाय करता है. ज्वेलर्स के यहां मिली गुफा के अंदर सोने और चांदी के आभूषण, एंटीक सामान, आर्ट ज्वेलरी के अलावा बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं. गुफा से दो हार्ड डिक्स और पेन ड्राइव भी मिले हैं, जिनमें काफी वस्तुओं का विवरण पाया गया है. आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल के दौरान गुफा तक पहुंची तब इसका खुलासा हुआ. करीब 122 करोड़ रुपये के नकद ऋण और लेन-देन के हिसाब भी मिले हैं.
यह भी पढ़ें:आयकर छापे के बाद रीयल एस्टेट समूह ने तीन हजार करोड़ रुपये के कालेधन की बात स्वीकारी