तिरुवनंतपुरम:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) साजिश मामले में तिरुवनंतपुरम प्रधान सत्र न्यायालय कल 8 जुलाई को आरोपी पूर्व पुलिस प्रमुख सिबी मैथ्यूज और केके जोशुआ की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
- सिबी मैथ्यूज ने बताया खुद को निर्दोष
सिबी मैथ्यूज ने अपनी याचिका में कहा कि इसरो जासूसी मामले में गिरफ्तारी पूर्व आईबी अधिकारी श्रीकुमार (Sreekumar) के निर्देश पर हुई थी, वह मामले में सातवां आरोपी है. सिबी मैथ्यूज ने अपनी याचिका में कहा कि वह मामले में पूरी तरह निर्दोष हैं और जासूसी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आईबी अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.