दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेतन्याहू से बातचीत में पीएम मोदी ने कूटनीति से इजराइल-हमास संघर्ष के समाधान की जरूरत दोहराई - Israel Hamas conflict

इजराइल और हमास के संघर्ष के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों के अलावा समुद्री यायातात की सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया. पढ़िए पूरी खबर... Prime Minister Narendra Modi,Israeli pm Benjamin Netanyahu,Israel Hamas conflict

PM Modi spoke to Israel's PM Netanyahu on phone
पीएम मोदी ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की

By PTI

Published : Dec 19, 2023, 8:21 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और इस दौरान मानवीय सहायता और बातचीत व कूटनीति के जरिए इजराइल-हमास संघर्ष के समाधान की जरूरत दोहराई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात की और उन्हें इजरायल-हमास संघर्ष में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी.

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने समुद्री यातायात की सुरक्षा के संबंध में चिंताओं को साझा किया. पीएमओ के अनुसार, 'प्रधानमंत्री ने प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता जारी रखने की आवश्यकता को दोहराया और बातचीत तथा कूटनीति के माध्यम से सभी बंधकों की रिहाई सहित संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया.' दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई.

बाद में मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ, जिसमें समुद्री यातायात की सुरक्षा पर साझा चिंताएं भी शामिल थीं.' उन्होंने कहा, 'प्रभावितों के लिए निरंतर मानवीय सहायता के साथ क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के पक्ष में भारत के निरंतर रुख पर प्रकाश डाला.'

हमास की ओर से सात अक्टूबर को इजराइल पर किए गए भीषण हमले के बाद से इजराइल ने जवाबी हमले शुरू किए, जिसमें अब तक करीब 20,000 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा को निशाना बनाते हुए हमले किए, जिसमें 28 फिलस्तीनियों की मौत हो गई. साथ ही इजराइल ने गाजा के उत्तरी हिस्से में एकमात्र संचालित अस्पताल पर भी छापेमारी की.

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब इजराइली हमले में तीन बंधकों की मौत के बाद उस पर संघर्षविराम के लिए दबाव बढ़ रहा है. हालांकि, अमेरिका की तरफ से समर्थन बढ़ने के बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें - PM Modi Netanyahu conversation: नेतन्याहू ने मोदी को हालात से कराया अवगत, पीएम बोले 'हम मजबूती के साथ इजरायल के साथ खड़े'

ABOUT THE AUTHOR

...view details