दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईएसआई दे रहा खालिस्तान के समर्थकों को विस्फोटक बनाने का प्रशिक्षण

भारतीय खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े एक आतंकवादी के बारे में भी जानकारी मिली है जो पंजाब में मौजूद खालिस्तानी तत्वों को विस्फोटक बनाने के लिए लिंक भेज रहा है.

I training
I training

By

Published : Feb 15, 2021, 8:16 PM IST

नई दिल्ली :खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान स्थित आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) और खालिस्तानियों के बीच एक नया संबंध पाया है. जो पाकिस्तान में साइबर विशेषज्ञों की मदद से विस्फोटकों के निर्माण के लिए पंजाब में मौजूद खालिस्तान हमदर्दों को लिंक भेज रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े एक आतंकवादी के बारे में भी जानकारी मिली है, जो पंजाब में मौजूद खालिस्तानी तत्वों को विस्फोटक बनाने के लिए लिंक भेज रहा है. सूत्रों के मुताबिक ISI ने SFJ को फंड देने के लिए स्पेन, कनाडा, यूके और थाईलैंड में सेंटर बनाए हैं.

अधिकारियों के अनुसार खुफिया सूचनाओं के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R & AW) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्सेस (BSF) को अलर्ट पर रहने और खालिस्तानी प्रायोजित आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- सड़क हादसों को लेकर आई रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, भारत को गरीब बना रहे हादसे!

पिछले साल सितंबर में पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के ऑपरेटिव सहित पांच अपराधियों के साथ कथित रूप से काम करते हुए खालिस्तान समर्थक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. जिसमें अमृतसर जेल में बंद खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े लोग भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details