केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा के साथ ही देश के बैंकिंग परिदृश्य में व्यापक बदलाव की मंशा जाहिर कर दी थी. सरकार की यह नीति 51 साल पहले निजी बैंकों के राष्ट्रीयकरण की नीति से ठीक उलट है. केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के विलय कर उसे चार बैंकों में तब्दील करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है. अब सार्वजनिक बैंकों की कुल संख्या 27 से घटकर 12 हो चुकी है.
चार प्रमुख रणनीतिक क्षेत्रों में से एक बैंकिंग, बीमा और वित्तीय सेवा ऐसा क्षेत्र है, जिसमें सरकार अपनी 'नाम मात्र' की मौजूदगी जारी रखना चाहती है. जाहिर है, दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा सरकार के व्यापक निजीकरण योजना का मात्र एक हिस्सा है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान बिक्री से 1.75 लाख करोड़ जुटाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. नीति आयोग ने छह बैंकों को निजीकरण अभियान से दूर रखने की अनुशंसा की है. ये हैं- पंजाब नेशनल बैंक, इंडिया बैंक, बैंक ऑफ बडौ़दा, स्टेट बैंक, यूनियन बैंक और केनरा बैंक. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के निजीकरण के लिए तत्काल में कोई कदम नहीं उठाया जाएगा, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इनके सुधार के लिए कुछ कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसका मतलब है कि पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया का निजीकरण अविलंब होगा. हालांकि, सरकार किन दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा करेगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. इसलिए इन बैंकों कर्मियों की धड़कनें तेज हैं.
निजीकरण क्यों
सरकारी बैंकों के लिए नॉन परफॉर्मिंग असेट्स (एनपीए) बड़ी चुनौती है. कोविड संकट के बाद स्थिति और भी गंभीर हुई है. सकल एनपीए अनुपात सितंबर 2020 में 7.5 फीसदी था. आरबीआई की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2021 तक यह अनुपात 13.5 फीसदी तक बढ़ सकता है. इसकी वजह से सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में और अधिक नकदी का प्रवाह बढ़ाना होगा. पिछले दो सालों में केंद्र सरकार ने पुनर्पूंजीकरण बॉन्ड्स और पूंजी इंजेक्शन के जरिए 80,000 करोड़ (2018), 70,000 करोड़ (2019) और 1.06 करोड़ की सहायता दी है. 2014-19 के दौरान करदाताओं के 3.19 ट्रिलियन रूपये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को दिए जा चुके हैं. सरकार निजीकरण का समर्थन कर रही है. उनका कहना है कि इससे उत्पादकता बढ़ेगी. निश्चित लाभ होगा और ग्राहकों को बेहतर सेवा मिल सकेगी. कुल मिलाकर कहें तो सरकार हर साल पैसा देकर उसे सहयोग करने से पीछे हटना चाहती है. इसका ये भी अर्थ है कि वे इनके कर्मियों की अक्षमता और अयोग्यता की ओर इशारा कर रही है. लेकिन ये भी सत्य है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति में कमी की वजह से प्रभावशाली डिफॉल्टरों से नहीं निपटा जा सका.
सार्वजनिक बैंकों की भूमिका
बैंकिंग क्षेत्रों के विशेषज्ञ सरकार के उस निष्कर्ष की आलोचना करते हैं, जिसमें इन बैंकों के निजीकरण के लिए लाभ नहीं कमा पाने को आधार बताया गया है. उनके अनुसार यह संकीर्ण सोच है. विशेषज्ञों का कहना है कि सार्वजनकि क्षेत्रों के बैंकों ने उन इलाकों में बैंकिंग सेवाएं दी हैं, जहां निजी बैंक नहीं पहुंचते हैं. सरकारी बैंकों के जरिए ही वंचित वर्गों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई गईं. नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी बताते हैं कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भारतीय बैंकिंग क्षेत्र का जितना अधिक विस्तार हुआ, उतना पूरी दुनिया में कहीं नहीं देखा गया. इसकी बदौलत सरकार को अपने सामाजिक आर्थिक दायित्वों को निभाने में बड़ी सहूलियत हासिल हुई. फिर चाहे वह किसान हो या छोटे व्यापारी या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में गैर-कृषि कार्य में जुटे लोग. इनकी वजह से यहां पर रोजगार में भी बढ़ोतरी हुई और गरीबी भी घटी.
सरकारी बैंकों से ग्रामीणों को फायदा
अर्थशास्त्रियों के बीच लगभग एक राय है कि भारत जैसे विकासशील देश में बैंकिंग क्षेत्र का निजीकरण सही कदम नहीं हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग विशेषज्ञ वाईवी रेड्डी कहते हैं कि इन बैंकों के द्वारा दी जाने वाली क्रेडिट का संबंध सीधे ही आर्थिक विकास से जुड़ा है. भारत को सीखना है तो वह जापान और जर्मनी जैसे देशों से सीख ले सकता है. यहां पर सरकारें ढांचागत प्रोजेक्ट के लिए बैंकों से उधार लेती हैं. भारत में बैंकिंग क्षेत्र सरकार की नीतियों की वजह से बेहतर उत्पादकता नहीं दे सकी. आईडीबीआई, आईसीआईसीआई, आईडीएफसीआई जैसे बैंकों को बदलकर ऑल पर्पस बैंक बना दिया गया. बड़े-बड़े उद्योगपतियों को ऋण दिया गया. सरकारी बैंकों से उधार देने की प्रक्रिया को काफी आसान और उदार बना दिया गया. नतीजा ये हुआ कि कुछेक क्षेत्रों को अधिक से अधिक लोन मिले. ढांचागत विकास करने वाली कंपनियां के साथ-साथ ऊर्जा, खनन और टेलिकॉम कंपनियों को सबसे अधिक फायदा मिला. निजी और विदेशी बैंकों की तुलना में रिजर्व बैंक प्रभावकारी और कुशल नियामक की भूमिका नहीं निभा सका. 1980 के दशक के बाद से राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ता चला गया.
निजीकरण रामबाण नहीं