दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांकेर में आईपीएल में सट्टेबाजी के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो करोड़ के सट्टे का खुलासा - आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी

कांकेर में महादेव एप से आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का मामला सामने आया है. कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इस सट्टेबाजी कांड में कई खुलासे हुए हैं IPL betting exposed

IPL betting exposed in Kanker
आईपीएल में सट्टेबाजों पर कार्रवाई

By

Published : May 11, 2023, 9:31 PM IST

आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोपी गिरफ्तार

कांकेर: आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का खुलासा कांकेर पुलिस ने किया. दो करोड़ से ज्यादा के सट्टे का खुलासा हुआ है और तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो लोगों का खाता सीज कर दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस को तीन मोबाइल मिले हैं.

एएसपी ने मीडिया को दी जानकारी: कांकेर एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी" घड़ी चौक, लेक व्यू होटल, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कार्रवाई की है. यहां से तीन लोगों को महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया है. तीनों आरोपी राकेश रजक, घनश्याम धनकर और टोमन यादव है. इनके मोबाइल को जब चेक किया गया तो इसमें ऑनलाइन गेमिंग एप महादेव एप की जानकारी मिली. जिसमें सट्टा के लेन देन का खुलासा हुआ. इसके बाद खातों की जांच की गई. फिर इस संदिग्ध ट्रांजेक्शन को होल्ड कराया गया. खाता धारक का नाम अशुंल प्रसाद है. वह भिलाई का रहने वाला है. जबकि दूसरा खाताधारक संदीप उपाध्याय है. वह दुर्ग का रहने वाला है.दोनों के खाते में एक करोड़ 93 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है. अबी इस खाते में तीन लाख से ज्यादा रकम है. इसलिए इस रकम को होल्ड कराया गया है."

ये भी पढ़ें: Bhilai Crime News: महादेव एप सट्टे में शामिल 9 आरोपियों को नोएडा से किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: शिकंजे में आए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में भेजा. सभी को कोर्ट ने रिमांड पर भेज दिया है. अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए कांकेर पुलिस टीम रवाना हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details