दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL 2021 में आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत - Head to Head

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में छठें पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

RR vs SRH  IPL 2021  Rajasthan Royals  Sunrisers Hyderabad  आईपीएल 2021  सनराइजर्स हैदराबाद  राजस्थान रॉयल्स  IPL 2021 News  sanju samson  Kane Williamson  Head to Head  Rajasthan vs Hyderabad
IPL 2021

By

Published : Sep 27, 2021, 12:21 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल 2021 के 40वें मैच में आज यानी सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. राजस्थान को आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करना ही होगा. वहीं, एसआरएच की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और वह सिर्फ सम्मान बचाने उतरेगी.

राजस्थान के लिए जहां अब भी इस आईपीएल में आगे बढ़ने की गुंजाइश बची हुई है. वहीं हैदराबाद के लिए इस टूर्नामेंट में आगे का सफर अब बस अपना सम्मान बचाए रखने की लड़ाई बन गया है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021 : RCB की शानदार जीत, मुंबई इंडियंस को 54 रन से हराया

आईपीएल के दूसरे फेज में राजस्थान ने अपने दो मैचों में से एक में पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हैदराबाद को दूसरे फेज के अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 2 विकेट से हराया

आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच लीग में अब तक 14 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से दोनों ही टीमों ने सात-सात बार बाजी मारी हैं.

वहीं दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान ने 55 रनों से आसान जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें:स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा डब्ल्यूबीबीएल के लिए सिडनी थंडर टीम में शामिल

आईपीएल 2021 में अब तक दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने निराश किया है. राजस्थान के लिए संजू सैमसन के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है. वहीं हैदराबाद के लिए उनके स्टार प्लेयर्स केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर के बल्लों से भी रन आए हैं. गेंदबाजी में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है, जहां राशिद खान और और भुवनेश्वर कुमार का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद:

केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय/डेविड वार्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित और बेसिल थंपी/संदीप शर्मा.

राजस्थान रॉयल्स:

संजू सैमसन (कप्तान), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details