दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Attention! कृपया तारीख नोट कर लें, इस-इस दिन नहीं होंगे IPL मैच

इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अभी जारी है. अब लीग चरण अपने अंतिम दौर में है और टीमें प्‍लेऑफ में जाने के लिए लगातार जोर आजमाइश कर रही हैं. आठ में से चार टीमें आगे के सफर के लिए निकल जाएंगी, जिनमें से एक टीम खिताब जीतेगी.

IPL 2021  IPL Phase 2  आईपीएल 2021  तीन दिन नहीं होंगे आईपीएल के मैच  आईपीएल के मैच  Sports News in Hindi  खेल समाचार  IPL matches will not be held for three days  IPL matches
इंडियन प्रीमियर लीग

By

Published : Oct 6, 2021, 11:44 AM IST

हैदराबाद:आईपीएल 2021 में लीग चरण अपने अंतिम दौर में है. सभी टीमें प्‍ले ऑफ्स में जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. ऐसे में आठ में से चार टीमें आगे के सफर के लिए निकल जाएंगी, जिनमें से एक टीम खिताब जीतेगी.

बता दें, आईपीएल से बाहर हुई चार टीमों का सफर खत्म हो जाएगा और ये टीमें अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर देंगी. यहां सबसे खास बात यह है कि इन आठ टीमों का ये आखिरी आईपीएल होगा. इसके बाद आईपीएल 2022 में दस टीमें खेलती हुई नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:IPL Points Table: MI ने मजबूत की Playoff में पहुंचने की दावेदारी

अगले साल के आईपीएल में टीमें काफी कुछ बदली-बदली सी नजर आएंगी. इस बीच 19 सितंबर यानी जिस दिन आईपीएल फेज-2 का पहला मैच खेला गया था, उसके बाद से लगातार आईपीएल के मैच हो रहे हैं. रोज एक या फिर दो मुकाबले खेले जा रहे हैं, लेकिन अब तीन दिन ऐसे आने वाले हैं, जब आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा.

वैसे तो आईपीएल मैच दो महीने तक चलता है, लेकिन इस बार चूंकि दो फेज में मैच हुए हैं, इसलिए इस बार दूसरा फेज करीब एक ही महीने का है. 19 सितंबर को पहला मैच हुआ था और 15 अक्‍टूबर को फाइनल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:IPL: आज सम्मान की लड़ाई के लिए बैंगलोर से भिड़ेगी हैदराबाद, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

आईपीएल के दौरान क्रिकेट फैंस की पूरी कोशिश होती है कि वे सभी मैचों का आनंद लें, चाहें टीवी पर या फिर मोबाइल पर. लगातार मैच के बाद जब एक दो दिन ऐसे आते हैं, जब मैच नहीं होता है तो बड़ा मायूस भरा दिन लगाता है. हालांकि, आईपीएल खत्‍म भी नहीं हुआ होता है और मैच भी नहीं होते, उस वक्‍त आईपीएल फैंस को बड़ी बेचैनी होती है. अब वो दिन ज्‍यादा दूर नहीं हैं, जब कोई भी मैच नहीं होगा.

बताते चलें, आईपीएल का आखिरी लीग मैच आठ अक्‍टूबर को खेला जाएगा. उस दिन एक साथ एक ही वक्‍त में एक साथ दो मैच होंगे. आईपीएल के 14 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब एक साथ दो मैच खेले जा रहे होंगे. हालांकि, उस दिन दर्शकों के लिए उहापोह की स्थिति रहेगी और दर्शक ये तय नहीं कर पाएंगे कि कौन सा मैच देखें और कौन सा छोड़े.

यह भी पढ़ें:IPL: ईशान के धमाके से मुंबई ने राजस्थान को दी मात, Playoff में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

आठ अक्‍टूबर को शाम 7 बजे से केन विलियमसन की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस से होगा. इसके साथ ही विराट कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी का मुकाबला रिषभ पंत की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगा. ऐसे में पूरी संभावना है कि इन्‍हीं दोनों मैचों के बाद तय होगा कि आईपीएल के प्‍ले ऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें कौन सी होंगी.

अब सिलसिलेवार जानिए कि आखिर मैच कब नहीं होंगे

  • आईपीएल में लीग चरण के समापन के बाद एलीमनेटर और क्‍वालीफायर मैच होंगे. इस बीच एक दिन का गैप होगा. यानी 9 अक्‍टूबर को एक भी मैच नहीं होगा.
  • 10 अक्‍टूबर को पहला क्‍वालीफायर खेला जाएगा. इसके बाद 11 अक्‍टूबर को एलीमनेटर मैच होगा.
  • 12 अक्‍टूबर को फिर वो दिन होगा, जब कोई भी मैच नहीं है. इसके बाद 13 अक्‍टूबर को क्‍वालीफायर 2 होगा.
  • 14 अक्‍टूबर को फिर कोई मैच नहीं होगा और 15 अक्‍टूबर को दो टॉप की टीमें ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी.
  • उसी दिन रात में करीब साढ़े 11 बजे हमें पता चलेगा कि आईपीएल 14 का विजेता कौन है.
  • इस तरह से देखें तो 9 अक्‍टूबर, 12 अक्‍टूबर और 14 अक्‍टूबर तीन दिन कोई भी मैच नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details