पटना : बिहार के कटिहार में एक उच्च क्षमता का सुपर ग्रिड बनेगा. इसकी क्षमता 765 केवी होगी. केंद्र सरकार ने इस सुपरग्रिड के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. इस ग्रिड को बनाने का खर्च 4300 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी, साथ ही इसके लिए 130 एकड़ जमीन बिहार सरकार उपलब्ध करवाएगी. इसका पैसा भी केंद्र सरकार ही देगी.
कटिहार के कोढ़ा में सुपर ग्रिड का निर्माण किया जाएगा. बाढ़ से मुक्त क्षेत्र होने के कारण कोढ़ा का चयन किया गया है. साथ ही बांग्लादेश की सीमा भी यहां से निकट है.
'यह पहला इंटरनेशनल सुपर पावर ग्रिड है, साथ ही राज्य में यह दूसरा सुपर पावर ग्रिड होगा. इससे पहले इस तरह का सुपर पावर ग्रिड गया में है, लेकिन उत्तर बिहार के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि कटिहार जिले में ग्रीड के बनने से बिहार बिजली की क्षमता में बढ़ोतरी होगी, साथ ही पूर्वोत्तर भारत से बिहार की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. बिहार पहले से ही नेपाल और भूटान से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी है. बिहार 3 देशों की कनेक्टिविटी वाला देश का पहला राज्य है और सुपरग्रिड के निर्माण से पूर्वी बिहार के ग्रिड पर बोझ कम होगा. इस सुपर पावर ग्रिड के बन जाने के बाद बांग्लादेश को भी बिजली निर्यात हो पाएगी, क्योंकि बांग्लादेश की सीमा भी वहां से नजदीक है':बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार सरकार