दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुनियाभर में लगे आसन - दुनियाभर में लगे आसन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

By

Published : Jun 21, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 1:59 PM IST

13:53 June 21

मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने योग कर जारी किया वीडियो, लोगों से की ये अपील

मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day 2021) के अवसर पर मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव (mulayam Singh's daughter in law aparna yadav) ने अपने आवास पर योग कर वीडियो जारी किया है. इस दौरान लोगों से अपील की है कि सभी लोग योग करें, जिससे सभी स्वस्थ रह सकें. 

पूरे देश में चल रहे कोरोना संक्रमण के कारण विगत वर्ष से सामूहिक योग का कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों पर ही योग कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने अपने घर पर योग करते हुए वीडियो जारी कर सभी से स्वस्थ रहने के लिए योग करने की अपील की है.

सामाजिक और जन सहभागिता के कार्यक्रमों में मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. यही कारण है कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर्णा यादव ने बड़ी संख्या में पौधे लगाने के साथ लोगों से अपील भी की थी कि पर्यावरण दिवस पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जिससे आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की समस्या का सामना हम लोगों को न करना पड़े.

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भले ही योग दिवस पर योग न करते हो पर मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव लगातार इस तरह के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी भी करती हैं.

योगाभ्यास के दौरान अनुलोम-विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, भुजंग आसन, वृक्ष आसन समेत तमाम योग की क्रियाओं का अभ्यास किया गया. योगाभ्यास करने के दौरान अपर्णा यादव ने योग करने के कई फायदे गिनाए. उन्होंने कहा कि योग वास्तव में एक अच्छी विधा है, जिसे नियमित करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है.

अपर्णा के मुताबिक, योग साधन से मनुष्य अपनी प्रकृति पर भी प्रभुत्व स्थापित कर लेता है और बाह्य प्रकृति पर भी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे भारत वर्ष के लोगों को योग में जितना पारंगत होना चाहिए, उतना नहीं है, लेकिन अब प्रयास हो रहा है यह अच्छी बात है.

12:50 June 21

पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया.

12:50 June 21

श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने किया योगाभ्यास

दुनिया भर में आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. श्रीलंका में भी आज योग दिवस मनाया गया. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी योगाभ्यास किया.

12:50 June 21

नेपाल में भारतीय दूतवास ने कराया योग

नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोरोना संकट के चलते 'बी विद योगा बी एट होम' थीम से आयोजित कार्यक्रम में लोगों से घर रहकर ही खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए योग करने की अपील गई.

12:50 June 21

गोवा सीएम ने किया योग

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पणजी के अगुआड़ा फोर्ट में योग किया.

12:50 June 21

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने किया योग

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया.

12:50 June 21

गुजरात CM ने किया योग

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया.

12:50 June 21

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने आवास पर योग किया.

12:18 June 21

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया योग

7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में योग किया.

12:18 June 21

सुकमा के नक्सल प्रभावित मिनपा गांव में योग

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 150 और 241 बटालियन और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (CoBRA) बटालियन 206 ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुकमा के नक्सल प्रभावित मिनपा गांव में योग किया.

12:18 June 21

न्यूयॉर्क में योग

न्यूयॉर्क में योग

न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय दूतावास ने टाइम्स स्क्वायर पर योग किया.

12:18 June 21

छत्तीसगढ़ CM ने किया योग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर रायपुर में अपने आवास पर योग किया.

12:18 June 21

पूंछ इलाके के नागरिकों के साथ सेना ने किया योग

पूंछ इलाके में योग

जम्मू-कश्मीर में 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय सेनाओं ने पूंछ इलाके के नागरिकों के साथ योग किया. 

12:18 June 21

शून्य डिग्री से नीचे के तापमान में सूर्य नमस्कार

ITBP के एक जवान ने किया सूर्य नमस्कार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ITBP के एक जवान ने 18,000 फीट की ऊंचाई पर शून्य डिग्री से नीचे के तापमान में सूर्य नमस्कार किया.

12:18 June 21

कतर के छह शहरों में एक ही समय में योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

कतर के छह शहरों में एक ही समय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया. इसमें एशियन टाउन, मेसाईद, अल वकराह, अल खोर, दुखन और दोहा शामिल थे. यह पहला मौका है जब यहां अलग-अलग स्थानों पर एक साथ इस तरह का आयोजन किया गया.

12:18 June 21

बीएसएफ के जवानों ने किया योग

बीएसएफ के जवानों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत-पाक सीमा पर राजस्थान की सीमा चौकी पर बीएसएफ के जवानों ने योग किया.

12:18 June 21

न्यूयॉर्क में 3000 से ज्यादा लोगों ने किया योग

न्यूयॉर्क में योग

अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर के पास 3,000 से ज्यादा लोगों ने योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इन लोगों ने योग के महत्व को बताते हुए कई मुद्राएं कीं.

12:18 June 21

8 साल के रुद्र ने किया योग, 200 से अधिक आसनों में महारत हासिल

आठ साल के रुद्र ने किया योग

छोटी सी उम्र में योग (Yoga) के हैरतअंगेज करतब दिखाने वाले रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) की ख्याति 'ज्ञान की धरती' से निकलकर राष्ट्रीय फलक तक पहुंच गई है. महज आठ साल के रुद्र को योग के 200 से अधिक आसनों में महारत हासिल है. उसने कई राष्ट्रीय मेडल भी जीते हैं.

10:04 June 21

इंडिया हाउस में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

यूनाइटेड स्टेट्‍स: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय दूतावास, वॉशिंगटन डीसी ने इंडिया हाउस में योग दिवस मनाया.

10:04 June 21

भारतीय सेना ने पूंछ इलाके के नागरिकों के साथ किया योग

जम्मू-कश्मीर में 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय सेनाओं ने पूंछ इलाके के नागरिकों के साथ योग किया. एक नागरिक ने बताया, यहां पर हम लोनों ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. यहां पर बच्चों ने भी योग किया, जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ है.

10:04 June 21

मुंबई में मुस्लिम महिलाओं ने किया योग

मुस्लिम महिलाओं ने 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुंबई में योगाभ्यास किया.

10:04 June 21

लखनऊ में CISF जवानों ने किया योग

CISF जवानों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया.

09:49 June 21

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने किया योग

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेंगलुरु में योगाभ्यास किया.

09:49 June 21

उपमुख्यमंत्री डॉ. अश्वथनारायण ने किया योग

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ. अश्वथनारायण ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बेंगलुरु में योग किया.

09:49 June 21

BSF के जवानों ने किया योग

BSF के जवानों ने 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोलकाता में योग किया.

09:49 June 21

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर किया योग

7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर योगाभ्यास किया.

09:49 June 21

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने रामपुर में किया योग

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में योग किया.

09:49 June 21

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पत्नी संग किया योग

7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अपनी पत्नी उषा नायडू के साथ उपराष्ट्रपति निवास पर योगाभ्यास किया.

09:32 June 21

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने दी शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, योग दुनिया के लोगों की सेहत का एक मेड इन इंडिया नायाब गिफ्ट है. इसने दुनिया की सेहत और सलामती को बहुत मजबूती दी है. कोरोना काल में जहां एक तरफ मेडिसिन ने काम किया तो दूसरी तरफ मेडिटेशन ने भी काम किया हैं. इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. 

09:32 June 21

एमपी CM शिवराज सिंह चौहान ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में योग किया.

09:32 June 21

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया योग

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ के राजभवन में योग किया.

09:32 June 21

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया योग

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लाल किले पर योग किया. इस दौरान उन्होंने कहा, योग को जीवन का हिस्सा बनाइये. वो वर्तमान में भी आपकी मदद करेगा और भविष्य में भी आपकी उर्जा को बढ़ाने का काम करेगा. योग कोरोना से पहले भी मददगार था, कोरोना के बीच भी मददगार था और कोरोना के बाद तो है ही. जैसे हम भोजन और स्वास्थ्य से बंधे हैं योग को भी साथ जोड़ें.

09:32 June 21

बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने पंडारा पार्क में किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने पंडारा पार्क में योग किया.

09:32 June 21

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 18,000 फीट की ऊंचाई पर योग किया.

08:53 June 21

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में योग किया. इस दौरान उन्होंने कहा, योग विद्या, प्राणायाम हमारी विशेषता है. अब इसे दुनियाभर में मान्यता मिली है. प्रधानमंत्री के विशेष प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र में भी इसे मान्यता मिली है, जो नियमित रूप से योग करते हैं उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है. मैं भी नियमित रूप से सुबह प्राणायाम और व्यायाम करता हूं. 

08:53 June 21

हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है हमारा स्वास्थ्य- डॉ.हर्षवर्धन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा, हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है हमारा स्वास्थ्य और हमारा चरित्र. हमारे लिए अपने स्वास्थ्य की रक्षा योग के माध्यम से करने का प्रयास करना कोविड के काल में और उपयोगी, प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो गया है. 21 जून हमें लगातार हर साल ये याद दिलाने के लिए है कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन जाए. ये केवल हमारे जीवन में साल में एक दिन सांकेतिक रूप से केवल हमारी तात्कालिक संतुष्टि के लिए नहीं होना चाहिए, ये हमारे जीवन का अंग बनना चाहिए.

08:53 June 21

हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने किया योग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में किया योग. इस मौके पर उन्होंने कहा, हरियाणा में हमने योग को आगे बढ़ाने के लिए योग आयोग का गठन किया है. गांव-गांव में योग पहुंचे इसके लिए 6,700 गांवों में से हमने 1000 गांवों में योग और व्यायामशालाएं स्थापित करने का निर्णय लिया. इसमें से लगभग 550 गांवों में ये योगशालाएं स्थापित हो चुकी हैं.

सीएम खट्टर ने आगे कहा, वहां सब जगह योग का शिक्षण प्रशिक्षण देने के लिए 1000 योग शिक्षक और 22 योग कोच भर्ती करने के पद भी सृजित हो गए हैं. बहुत जल्द उनकी नियुक्ति भी हो जाएगी.

08:53 June 21

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया योग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रपति भवन में योग किया.

08:53 June 21

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैं प्रदेश के सभी नागरिकों को हृदय से बधाई देता हूं. भारत के लिए ये गौरव का क्षण है कि जब हम अपने ऋषि परंपरा के इस अनमोल उपहार को लोक कल्याण और मानवता के कल्याण के लिए प्रदान करने में सफल हो पा रहे हैं.

08:40 June 21

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने किया योगा

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने आवास में योग किया. इस दौरान उन्होंने कहा, महामारी के समय में योग दुनियाभर के लिए एक वरदान है. महामारी के समय में योग ने हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम किया है. लोगों को इससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सुधारने में भी मदद मिली है.

08:40 June 21

पैंगोंग त्सो झील के किनारे जवानों ने किया योग

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया.

08:40 June 21

केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने किया योग

केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटना में योग किया. इस दौरान उन्होंने कहा, योग भारतीय संस्कृति और संस्कार की एक बहुत बड़ी धरोहर है. प्रधानमंत्री ने इस धरोहर को आज दुनिया के सामने इतने प्रभावी रूप से योग दिवस के रूप में प्रस्तुत किया है. कोरोना काल में इसकी उपयोगिता और योगदान बहुत अनुकरणीय है.

08:40 June 21

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराजा अग्रसेन पार्क में योग किया.

08:40 June 21

देश के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन

सातवें विश्व योग दिवस (International Yoga Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा, दो वर्ष से दुनियाभर के देशों और भारत में भले ही कोरोना के कारण बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे हैं, लेकिन योग के प्रति लोगों का उत्साह कम नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के बावजूद इस बार की योग दिवस की थीम 'योग फॉर वेलनेस' ने करोड़ो लोगों में योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया. मैं आज योग दिवस पर ये कामना करता हूं कि हर देश हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ हो. सब एक साथ मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें.

06:19 June 21

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस लाइव अपडेट

दिल्ली : 21 जून की तारीख ने पिछले कुछ ही वर्षों में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है. दुनियाभर में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 (international yoga day 21) जून 2015 को मनाया गया था. आज सांतवां विश्व योग दिवस दुनिया भर में मनाया जा रहा है, इस बार योग दिवस का थीम 'स्वास्थ्य के लिए योगा' (yoga for health) है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया और देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए.

इस दिन की खासियत
आज ही के दिन भारत सहित दुनिया भर में योग दिवस का त्योहार मनाया जाता है. 21 जून के दिन की एक खासियत है कि आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वर्ष के 365 दिन में सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया है.

भारत में योग की उत्पत्ति

  • योग शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के युज धातु से हुई है, जिसका अर्थ व्यक्तिगत चेतना है. भारत में योग का इतिहास (History of Yoga in India) पांच हजार साल पुराना है. इसे शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है.
  • योग कथाओं के अनुसार, शिव ने सबसे पहले अपने सात शिष्यों को योग का ज्ञान दिया था. ऐसा माना जाता है कि ग्रीष्म संक्रांति के बाद पहली पूर्णिमा के दिन इन सात ऋषियों को योग की शिक्षा दी गई थी और इसलिए इस दिन को शिव के अवतार के रूप में भी मनाया जाता है.
  • इस दिन को दक्षिणायन के नाम से भी जाना जाता है. यह भी कहा जाता है कि इस अवधि के दौरान यदि कोई साधना की जाती है, तो प्रकृति भी व्यक्ति को आध्यात्मिक लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करती है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास
21 जून यानि की आज सातवां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' 2021 (International Yoga Day 2021) मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में भारत में हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN Assembly) में इसका प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद से विश्व में साल 2015 से 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का आयोजन किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम (International Yoga Day 2021 Theme) 'स्वास्थ्य के लिए योगा' (Yoga for Well Being) है. इस वर्ष योग दिवस की थीम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर रखी गई है.

21 जून को क्यों मनाया जाता है योग दिवस
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस संदर्भ में 11 दिसंबर को प्रस्ताव रख, 21 जून को 'योग दिवस' मनाने का फैसला लिया. इस दिन सूर्योदय सामान्य दिनों के मुकाबले जल्दी होता है और सूर्यास्त होने में अधिक समय लगता है. माना जाता है कि ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणयान हो जाता है, जिस कारण 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है.

योग का विकास
भारत में योग की शुरुआत (Origin of Yoga in India) वैदिक काल से मानी जाती है. योग के अस्तित्व के ऐतिहासिक प्रमाण पूर्व-वैदिक काल (2700 ईसा पूर्व) और उसके बाद पतंजलि के काल तक देखे गए हैं. महर्षि पतंजलि ने 'योगसूत्र' नामक ग्रंथ की रचना की है. माना जाता है कि यह ग्रंथ 2200 साल पहले लिखा गया है. योग विद्या में शिव को पहले योगी या आदियोगी और पहले गुरु या आदि गुरु के रूप में देखा जाता है.

योग साधना की मूल बातें

  • योग व्यक्ति के शरीर, मन, भावना और ऊर्जा के स्तर पर कार्य करता है. इसके चार प्रकार के व्यापक वर्गीकरण हैं.
  • कर्म योग (शरीर का उपयोग).
  • भक्ति योग (भावनाओं का उपयोग).
  • ज्ञान योग (मन और बुद्धि का उपयोग).
  • क्रिया योग (ऊर्जा का उपयोग).

योग का उद्देश्य
योग का अंतिम लक्ष्य मोक्ष (मुक्ति) है, हालांकि यह किस रूप में होता है, इसकी सटीक परिभाषा उस दार्शनिक या धार्मिक प्रणाली पर निर्भर करती है, जिसके साथ यह जुड़ा हुआ है. शरीर की क्रियाशीलता में वृद्धि करने और बेहतर सेहत के लिए योग बेहद आवश्यक माना जाता है.

योग के प्रकार

योग के वैसे तो कई प्रकार हैं, लेकिन जो सबसे ज्यादा प्रचलित हैं वे निम्नलिखित हैं.

  • सूर्य नमस्कार :इसमें सूर्य को प्रणाम किया जाता है. यह तनाव को कम करने और एकाग्रता के स्तर को बढ़ाने के अलावा मन को शांति देने का काम करता है.
  • ध्यान : 'ध्यान' योग की एक क्रिया है, जिसमें व्यक्ति अपने मन को चेतना की एक विशेष अवस्था में लाने की कोशिश करता है. इसका उद्देश्य कोई लाभ प्राप्त करना हो सकता है या ध्यान करना अपने-आप में एक लक्ष्य भी हो सकता है.
  • प्राणायाम :इसका अर्थ 'सांस को नियंत्रित करना' या कम करना ही नहीं है, बल्कि प्राण या श्वास का विस्तार ही प्राणायाम कहलाता है. यह प्राण -शक्ति का प्रवाह कर व्यक्ति को जीवन शक्ति प्रदान करता है.

योग के फायदे

  • योग शरीर में शक्ति, संतुलन और लचीलापन लाने में सहायक है.
  • पीठ दर्द में राहत दिलाने में मददगार.
  • योग गठिया के लक्षणों को कम कर सकता है.
  • हृदय के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक.
  • यह आपको आराम देता है, जिससे आपको बेहतर नींद लेने में मदद मिलती है.
  • व्यवहार में ऊर्जा और सकारात्मकता लाने में मददगार.
  • तनाव से लड़ने में सहायक.
  • सामुहिक समुदाय में जोड़ने में मददगार.
  • खुद की देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है.
Last Updated : Jun 21, 2021, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details