Second Phase Of CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण - बीजेपी
Second Phase Of CG Election छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी शोर थम चुका है.छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है, इस फेज में 70 सीटों पर घमासान होगा.जिसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. दूसरे फेज के दंगल में कई करोड़पति उम्मीदवार भी मैदान में हैं.आइए जानते हैं कैसा है छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का समीकरण.Information on second phase of Chhattisgarh
रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. जिसमें 70 सीटों के लिए मतदान होंगे. दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 22 जिलों की 70 विधानसभा सीटों में 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता है. जिसमें पुरुष मतदाता 8141624 और महिला 8172171 मतदाता हैं जबकि कुल 684 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं. 70 विधानसभा सीटों में एसटी की 17, एससी की 9 और 44 सामान्य सीटें हैं.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान
सबसे ज्यादा और कम मतदाता वाली सीट :सबसे ज्यादा मतदाताओं वाली सीट कसडोल है, जहां 3 लाख 61 हजार 626 मतदाता मैदान में हैं.वहीं सबसे कम मतदाता मनेंद्रगढ़ विधानसभा में 1 लाख 34 हजार 752 है. वहीं रायपुर उत्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा 96 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान
मैदान में कितने प्रत्याशी ?: दूसरे चरण के मतदान के लिए 70 विधानसभा सीटों पर 51 पार्टियां चुनावीं 958 उम्मीदवार मैदान में हैं.जिसमें से 130 महिला उम्मीदवार, 827 पुरुष उम्मीदवार और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार है. सबसे ज्यादा उम्मीदवार रायपुर जिले में हैं, जहां से 122 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. रायपुर पश्चिम विधानसभा से 26 प्रत्याशी मैदान में हैं.वहीं सबसे कम उम्मीदवार डौंडीलोहारा विधानसभा सीट पर है,जहां पर केवल 4 उम्मीदवार हैं. वहीं सबसे ज्यादा 7 महिला उम्मीदवार प्रतापपुर विधानसभा में हैं.सरगुजा संभाग के पत्थलगांव विधानसभा के प्रत्याशी रामपुकार सिंह हैं.जिनकी उम्र 85 साल है.वहीं मैदान में 24 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.जिनमें से 4 महिला उम्मीदवार हैं.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान
पार्टी वार प्रत्याशियों के बारे में जानिए :पार्टीवार अगर कैंडिडेट की बात करें तो आम आदमी पार्टी के 44, बीएसपी से 44, कांग्रेस से 70,बीजेपी से 70,जेसीसीजे से 67 ,निर्दलीय 357 और अन्य 304 उम्मीदवार मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ चुनाव के सेकेंड फेज में कुल 130 महिलाएं यानी 14 फीसदी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रहीं हैं, जिनमें कांग्रेस से 15 और बीजेपी से 12 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्मीदवार :सेकेंड फेज के करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो 958 में से 253 करोड़ पति उम्मीदवार मैदान में हैं.जिसमें कांग्रेस के 60, बीजेपी के 57, निर्दलीय 44, आप के 19, जेसीसीजे 26,सीपीआई 1, बीएसपी 15 और गोंगपा के 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं. पहले पांच करोड़पति उम्मीदवारों में टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी संपत्ति 447 करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश सिंह हैं. इनकी संपत्ति 73 करोड़ रुपये है. तीसरे नंबर पर राजिम से कांग्रेस उम्मीदवार अमितेश शुक्ल हैं, इनकी संपत्ति 48 करोड़ रुपये है. संगीता केतन शाह वैशाली नगर से निर्दलीय प्रत्याशी हैं, इनकी संपत्ति 34 करोड़ रुपये है. उसके बाद पाटन से कांग्रेसे उम्मीदवार सीएम भूपेश बघेल उम्मीदवार हैं. इनकी संपत्ति 33 करोड़ रुपये है.
टीएस सिंहदेव सबसे अमीर, राजरत्न सबसे गरीब प्रत्याशी: सभी 253 करोड़पति उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सबसे ज्यादा अमीर हैं. उनकी संपत्ति 447 करोड़ रुपये हैं.वहीं सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें मुंगेली से राजरत्न उईके हैं. जिनकी संपत्ति 500 रुपये है. राजरत्न राष्ट्रीय युवा पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.
किस पार्टी में कितने क्रिमिनल कैंडिडेट ?:आंकड़ों की यदि बात करें तो कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 13 यानी 19 फीसदी, बीजेपी के 70 उम्मीदवारों में से 12 यानी 17 फीसदी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 62 उम्मीदवारों में से 11 यानी 18 फीसदी और आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से 12 यानी 27 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.
टॉप 5 क्रिमिनल कैंडिडेट :टॉप 5 क्रिमिनल कैंडिडेट की बात करें तो जय जोहार पार्टी के धरसींवा से उम्मीदवार अमित बघेल पहले नंबर पर हैं. जिन पर 14 केस रजिस्टर्ड हैं. दूसरे नंबर पर अमित जोगी जेसीसीजे पाटन के उम्मीदवार हैं.जिनके खिलाफ 4 केस दर्ज है.तीसरे नंबर पर ओम प्रकाश बंजारे जैजैपुर से निर्दलीय प्रत्याशी हैं, उनके खिलाफ 3 केस, चौथे नंबर पर बहल सिंह वर्मा बेमेतरा से जेसीसीजे के प्रत्याशी हैं, उनके खिलाफ 2 केस और पांचवें नंबर पर जयनाथ केरम प्रेमनगर से गोंगपा प्रत्याशी हैं उनके खिलाफ तीन केस हैं.
दूसरे चरण के मतदान में कितने पढ़े लिखे उम्मीदवार :दूसरे चरण के 958 उम्मीदवार में से 499 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता् में पांचवीं से 12 तक की पढ़ाई को बताया है. जबकि 405 उम्मीदवार स्नातक हैं और 21 प्रत्याशी डिप्लोमा धारी हैं. 19 उम्मीदवार साक्षर हैं और छह अनपढ़ हैं. वहीं 3 उम्मीदवारों ने अपनी पढ़ाई के बारे में कुछ नहीं बताया है.
इन सीटों पर है हाइप्रोफाइल मुकाबला
पाटन :पाटन विधानसभा दुर्ग संभाग में आता है.इस सीट पर सूबे के मुखिया भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल के बीच टक्कर होगी.विजय बघेल को बीजेपी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है.चुनाव से पहले दोनों दी प्रतिद्वंदियों के बीच बछड़ा सांड, बाघ बैला और बाप बेटा जैसे शब्दों के जुबानी तीर चल चुके हैं.
अंबिकापुर :अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव उम्मीदवार हैं. यहां से बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है.राजेश अग्रवाल पहले कांग्रेस में थे.लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण पिछले बार के चुनाव में बीजेपी में चले गए.इस बार बीजेपी ने उन्हें उन्हीं के राजनीतिक गुरु के सामने खड़ा किया है.
बैकुंठपुर :बैकुंठपुर विधानसभा में बीजेपी पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के सामने मौजूदा विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव हैं.
रामानुजगंज :रामानुजगंज से बीजेपी ने पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को टिकट दिया है.जिनके सामने कांग्रेस के डॉ अजय तिर्की है.अजय तिर्की मौजूदा समय में अंबिकापुर के मेयर भी हैं.इसलिए ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा.
सीतापुर :सीतापुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कांग्रेस की ओर से दावेदार हैं.अमरजीत भगत के सामने बीजेपी ने नए उम्मीदवार रामकुमार टोप्पो को मैदान में उतारा है.
कुनकुरी :जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा में बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के सामने संसदीय सचिव और मौजूदा विधायक यूडी मिंज हैं.इस क्षेत्र में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है.
पत्थलगांव :पत्थलगांव में बीजेपी सांसद गोमती साय के मुकाबले कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह हैं.इस सीट पर मुद्दों की बात करें तो मतांरण के साथ सड़क का मुद्दा भी गरमाया हुआ है.
भरतपुर-सोनहत : भरतपुर सोनहत की सीट केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह को उम्मीदवार बनाने के बाद हाईप्रोफाइल हो गई है.मौजूदा समय में यहां से गुलाब कमरो विधायक हैं.रेणुका सिंह ने शुरुआती दौर में ही बयानों से पूरे विधानसभा में हलचल पैदा कर दी है.
बिलासपुर : बिलासपुर सेबीजेपी प्रत्याशी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल हैं, इनके सामने मौजूदा विधायक और प्रत्याशी शैलेष पाण्डेय हैं.शैलेष पाण्डेय को काफी विरोध के बाद भी दोबारा टिकट दिया गया है.
कोटा :कोटा कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है.लेकिन जेसीसीजे ने पिछली बार यहां सेंधमारी कर दी. इस बार इस विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होगा.जिसमें रेणू जोगी के सामने बीजेपी के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव होंगे.
तखतपुर :बीजेपी प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह होंगी.धर्मजीत सिंह ने जेसीसीजे का दामन छोड़कर बीजेपी में प्रवेश किया है.वहीं रश्मि सिंह बाहरी बनाम स्थानीय का मुद्दा उठा रहीं हैं.
बिल्हा :बिल्हा में एक बार फिर बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिक के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.दोनों ही पुराने विरोधी रहे हैं,पिछली बार इस सीट पर धरमलाल कौशिक विजयी रहे थे.
लोरमी :लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव हैं.जो मौजूदा समय में सांसद के साथ प्रदेशाध्यक्ष भी हैं.अरुण साव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू हैं. इस सीट पर भी थानेश्वर का काफी विरोध हो रहा है.
जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा से बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप हैं. व्यास कश्यप पहले बीजेपी में थे,बाद में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बसपा को ज्वाइन किया.वहीं अब एक बार फिर पाला बदलते हुए ब्यास कश्यप कांग्रेस के उम्मीदवार बने हैं.
सक्ती :सक्ती से बीजेपी प्रत्याशी खिलावन साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत हैं. चरणदास महंत मौजूदा समय में विधानसभा अध्यक्ष हैं, लेकिन इस बार सक्ती में माहौल थोड़ा बदला है. स्थानीय लोग मौजूदा विधायक की उपस्थिति कम होने के कारण नाराज हैं.
रायगढ़ :रायगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक हैं. प्रकाश नायक कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं.वहीं ओपी चौधरी ने खरसिया से सीट बदलकर रायगढ़ से चुनाव लड़ने का फैसला किया.ओपी चौधरी पूर्व आईएएस रह चुके हैं.
खरसिया :खरसिया से कांग्रेस उम्मीदवार उमेश पटेल के सामने बीजेपी के महेश साहू हैं.इस सीट पर कांग्रेस के परंपरागत वोट हैं.पहले इस सीट से पूर्व गृहमंत्री नंदकुमार पटेल चुनाव लड़ते थे. लेकिन झीरम कांड में नंदकुमार शहीद हो गए,तब से इस विधानसभा सीट से उनके बेटे चुनाव लड़ते आ रहे हैं.
कोरबा: कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के सामने कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल हैं. जयसिंह अग्रवाल मौजूदा समय में राजस्व मंत्री हैं.
रामपुर : रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी ननकी राम कंवर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह रठिया हैं. इस सीट पर मौजूदा समय में ननकीराम कंवर विधायक हैं.
रायपुर दक्षिण : बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास हैं. इस सीट पर पिछले 35 साल से बीजेपी का ही कब्जा है.
रायपुर पश्चिम :बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय हैं.जो मौजूदा समय में संसदीय सचिव हैं.पिछले मुकाबले में बेहद कम वोटों से विकास उपाध्याय ने जीत दर्ज की थी.इस बार मूणत के सामने अपनी सीट वापस पाने की चुनौती होगी.
धरसीवां :बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा के सामने कांग्रेस की प्रत्याशी छाया वर्मा मैदान में हैं. अनुज शर्मा ने हाल ही में बीजेपी प्रवेश किया है.वहीं छाया वर्मा पूर्व राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं.
अभनपुर : बीजेपी प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू हैं. इंद्र कुमार साहू का अभनपुर में काफी विरोध हुआ था.वहीं धनेंद्र साहू कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं.
आरंग : बीजेपी प्रत्याशी गुरु खुशवंत सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवकुमार डहरिया हैं.खुशवंत साहू के पास समाज का बड़ा वोट बैंक हैं.वहीं शिवकुमार डहरिया मौजूदा समय में मंत्री हैं.
राजिम : बीजेपी प्रत्याशी रोहित साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अमितेष शुक्ला हैं. इस सीट पर मतदाता अपनी पसंद बदलते रहते हैं.
डोंडीलोहारा : बीजेपी प्रत्याशी देवलाल हलवा ठाकुर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया हैं. देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में प्रवेश किया है.वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया मौजूदा समय में मंत्री हैं.
दुर्ग शहर : बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र यादव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा हैं. अरुण वोरा एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के सुपुत्र हैं.
दुर्ग ग्रामीण : बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू हैं.ताम्रध्वज साहू प्रदेश के गृहमंत्री हैं.
भिलाई नगर : बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय के सामने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव हैं. प्रेम प्रकाश पाण्डेय से पिछले चुनाव में देवेंद्र यादव ने कम मार्जिन से विधानसभा सीट छीनी थी.इस बार मुकाबला कांटे का है.
साजा : बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे हैं. ईश्वर साहू का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है.ईश्वर के बेटे की मौत दो पक्षों के बीच हुई संघर्ष में हुई थी.वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे मौजूदा समय में कृषि मंत्री हैं.
नवागढ़ : बीजेपी प्रत्याशी दयाल दास बघेल के सामने कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार हैं. गुरु रुद्रकुमार ने अहिवारा से अपनी सीट बदलकर नवागढ़ से चुनाव लड़ने का फैसला किया. यहां से कांग्रेस ने गुरुदयाल बंजारे का टिकट काटा है.
कुरूद: बीजेपी प्रत्याशी अजय चंद्राकर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर है. अजय चंद्राकर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं.इस बार कांग्रेस ने तारिणी के जरिए अजय चंद्राकर के विजय रथ को रोकने की तैयारी की है.
इस तरह अधिकांश सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. जबकि अन्य दलों में बीएसपी, आप और जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. जो चुनाव में बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.