इंदौर।शहर में कचरा डालने को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया. राजेन्द्र नगर क्षेत्र में कचरा उठाने को लेकर निगम कर्मचारी पर एक व्यापारी ने पिस्टल तान दी. ये व्यापारी पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि व्यापारी हाथ में पिस्टल लेकर नगर निगम कर्मचारियों को धमका रहा है. इस मामले की शिकायत लेकर निगम कर्मचारी राजेन्द्र नगर थाने और अन्नपूर्णा थाने पर भी गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
हवाई फायरिंग की बात सामने आई :इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, वहां मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी ने हवाई फायरिंग भी की. ये घटना शनिवार सुबह की है. लेकिन वीडियो इसका मंगलवार को वायरल हुआ. मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार नगर निगम कर्मी ने व्यापारी की पत्नी से गीला व सूखा कचरा वाहन में अलग-अलग डालने को कहा. इस बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद व्यापारी ने पिस्टल निकाली और नगर निगम कर्मी को धमकाया. इस झगड़े के दौरान व्यापारी का बेटा भी पिता का साथ देने लगा.