दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदौर में कचरा कलेक्शन के दौरान विवाद, व्यापारी ने सफाई कर्मी पर तानी पिस्टल, VIDEO में देखें गुंडागर्दी

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कचरा कलेक्शन के दौरान विवाद सामने आते रहते हैं. ऐसा ही मामला फिर सामने आया. कचरा कलेक्शन के दौरान हुए विवाद में एक व्यापारी ने नगर निगम कर्मचारी पर पिस्टल तान दी. ये व्यापारी बीजेपी के पूर्व विधायक का रिश्तेदार है. मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया.

Controversy during garbage collection
व्यापारी ने सफाई कर्मी पर तानी पिस्टल, VIDEO में देखें गुंडागर्दी

By

Published : Apr 18, 2023, 2:42 PM IST

व्यापारी ने सफाई कर्मी पर तानी पिस्टल, VIDEO में देखें गुंडागर्दी

इंदौर।शहर में कचरा डालने को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया. राजेन्द्र नगर क्षेत्र में कचरा उठाने को लेकर निगम कर्मचारी पर एक व्यापारी ने पिस्टल तान दी. ये व्यापारी पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि व्यापारी हाथ में पिस्टल लेकर नगर निगम कर्मचारियों को धमका रहा है. इस मामले की शिकायत लेकर निगम कर्मचारी राजेन्द्र नगर थाने और अन्नपूर्णा थाने पर भी गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

हवाई फायरिंग की बात सामने आई :इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, वहां मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी ने हवाई फायरिंग भी की. ये घटना शनिवार सुबह की है. लेकिन वीडियो इसका मंगलवार को वायरल हुआ. मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार नगर निगम कर्मी ने व्यापारी की पत्नी से गीला व सूखा कचरा वाहन में अलग-अलग डालने को कहा. इस बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद व्यापारी ने पिस्टल निकाली और नगर निगम कर्मी को धमकाया. इस झगड़े के दौरान व्यापारी का बेटा भी पिता का साथ देने लगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

दोनों पक्षों में समझौता :व्यापारी ने जैसे ही नगर निगम कर्मचारी पिस्टल तानी तो कचरा वाहन के ड्राइवर और हेल्पर भाग खड़े हुए. घटना के अगले दिन रविवार शाम को नगर निगम कर्मचारी अन्य साथियों के साथ राजेंद्र नगर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई. आरोपी की पहचान पेट्रोल पंप कारोबारी महेश पटेल के रूप में हुई है. वह बीजेपी के पूर्व विधायक मनोज पटेल का रिश्तेदार है. बताया जाता है कि इसके बाद स्थानीय नेताओं के दबाव में दोनों पक्षों में समझौता कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details