दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IndiGo advertised poha as salad : इंडिगो ने पोहा को बताया सलाद, लोगों ने लगा दी क्लास ! - भारतीय बजट वाहक इंडिगो

विमानन कंपनी इंडिगो को उसके एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल कंपनी ने भारत के लोकप्रिय नाश्ता पोहा को सलाद के रूप में लेबल किया है (IndiGo advertised poha as salad). पढ़ें पूरी खबर.

poha
पोहा

By

Published : Jan 31, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी एयर कैरियर कंपनियों में से एक इंडिगो एयरलाइन ने नाश्ते के रूप में लोकप्रिय व्यंजन पोहा को 'सलाद' बताया है. इंडिगो ने एक ट्वीट में लिखा, 'सलाद जो एक ही दिन तैयार और परोसे जाते हैं, उन्हें जरूर आजमाएं.' हालांकि ऐसा करते वक्त एयरलाइन ने पोहा की तस्वीर का इस्तेमाल किया है (IndiGo advertised poha as salad). कंपनी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की भरमार है.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अगर आप भारतीयों से बात कर रहे हैं, तो यह किसी भी तरह से सलाद नहीं है- यह 'पोहा' है. आप अब तक 'उपमा'/ 'पोहा' तैयार खाने के लिए उबलते पानी में मिलाकर बेचते थे; शायद यह संस्करण नींबू के रस के साथ ताजा तैयार पोहा है. यह सलाद @ IndiGo6E नहीं है. कृपया अपने तथ्यों को सही करें.'

एक अन्य ने लिखा, 'FYI करें: सलाद: कच्ची या पकी हुई सब्जियों के विभिन्न मिश्रणों का एक ठंडा व्यंजन.. (ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी) सलाद: बिना पकी हुई सब्जियों का मिश्रण, आमतौर पर लेट्यूस सहित, या तो एक अलग डिश के रूप में या अन्य भोजन के साथ खाया जाता है (कैम्ब्रिज डिक्शनरी)... बाकी डिश आपके, जो चाहें बोलो.'

अभी पिछले हफ्ते एक मलेशियाई रेस्तरां को इसी तरह की नाराजगी का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने पापड़ की एक डिश का विज्ञापन किया, जिसे अचार वाली सब्जियों के साथ 'एशियन नाचोस' के रूप में परोसा गया. इस व्यंजन की कीमत 27 मलेशियाई रिंगित थी, जो लगभग 510 रुपये है. यह कुआलालंपुर स्थित एक रेस्तरां के मेनू पर था जिसका नाम स्निच बाय द थीव्स है.

गौरतलब है कि इंडिगो ने हाल ही में खुलासा किया कि अब उसके बेड़े में 300 विमान हैं. एयरबस A320 CEO और NEO, A321 NEO, और ATR 72-600 विमान इंडिगो द्वारा उड़ाए जाते हैं. एयरलाइन ने हाल ही में भारत भर में कई स्थानों पर अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार किया है.

पढ़ें- Indigo Flight Emergency Gate Opened : लैंडिंग के दौरान इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश

Last Updated : Jan 31, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details