दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में मंकीपॉक्स का पहला मरीज हुआ स्वस्थ

भारत में मंकीपॉक्स का एक मरीज स्वस्थ हो गया है. ये मरीज पहला है, जो इस बीमारी से स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट गया है. ये मरीज केरल के तिरुवनंतपुरम का रहने वाला है.

मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स

By

Published : Jul 30, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 7:08 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती देश का पहला मंकीपॉक्स का मरीज स्वस्थ हो गया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोल्लम निवासी 35 वर्षीय इस मरीज को आज अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चूंकि यह देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला था, इसलिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान के निर्देशानुसार 72 घंटे के अंतराल पर दो बार परीक्षण किया गया.

जॉर्ज ने कहा, "सारे नमूने जांच में निगेटिव पाये गये. मरीज शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ है. उसके सूजन/गांठ पूरी तरह ठीक हो गये हैं. उसे आज छुट्टी दी जाएगी." उन्होंने कहा कि उसके संपर्क में आये उसके परिवार के सदस्यों की जांच के नतीजे भी निगेटिव हैं. उन्होंने कहा कि बाकी दो मरीजों की हालत भी संतोषजनक है.

Last Updated : Jul 30, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details