दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काशी में मसान नाथ बाबा का दर्शन करने पहुंचे भारतीय रेसलर वीर महान - काशी में मसान नाथ बाबा

वाराणसी में भारतीय रेसलर वीर महान (Indian wrestler Veer Mahan in Varanasi) सोमवार को पहुंचे. उन्होंने काशी में मसान नाथ बाबा की पूजा की.

Etv Bharat
Indian wrestler Veer Mahan in Varanasi वाराणसी में भारतीय रेसलर वीर महान Rinku Singh Rajput Rinku Singh Rajput in Varanasi रिंकू सिंह राजपूत काशी में मसान नाथ बाबा भारतीय रेसलर रिंकू सिंह राजपूत

By

Published : Apr 4, 2023, 6:34 AM IST

वाराणसी: सोमवार को वाराणसी के घाट पर भारतीय रेसलर वीर महान (Rinku Singh Rajput) घूमते नजर आए. उन्होंने हरिश्चंद्र घाट महासमसान पर स्थित मसान बाबा के दर्शन किये. वहां पर डोम राज परिवार के लोगों ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. यहां बाबा मसान नाथ और हर-हर महादेव का उद्घोष किया गया.

भारतीय रेसलर वीर महान (Rinku Singh Rajput in Varanasi) अक्सर काशी आते हैं. इस दौरान वो मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन ज़रूर करते हैं. बनारस से सटा जौनपुर इनका गृह जनपद है. वो जब भी जौनपुर आते हैं, तो काशी ज़रूर आते हैं. सोमवार देर रात वो हरिश्चंद्र घाट पर पहुंचे और उन्होंने बाबा मसान नाथ के दर पर मत्था टेका. यहां भारतीय रेसलर रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान ने अपने अंदाज में लोगों से बात की और अपने फैन्स के साथ फोटो खिंचवायीं. घाट पर अचानक अपने बीच वीर महान को देखकर हर कोई हैरान था. लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गयी. अक्सर टीवी में नजर आने वाले भारी-भरकम शरीर वाले वीर महान को अपने बीच पाकर हर कोई आश्चर्यचकित नजर आया.

बनारस के घाटों पर पहुंचकर अक्सर बड़े फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री, खिलाड़ी और साहित्यकार पॉजिटिव एनर्जी महसूस करते हैं. शायद यही वजह है कि तमाम खिलाड़ी, अभिनेता, अभिनेत्री बनारस के घाटों पर अक्सर घूमते नजर आते हैं.

पवन चौधरी ने बताया आज काशी के प्रसिद्ध महा श्मशान घाट पर भारत का नाम ऊंचा करने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर वीर महान आए थे. काशी के परंपरा अनुसार हर-हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत किया गया. उनको बाबा का प्रसाद और अंगवस्त्रम दिया गया. वाराणसी में भारतीय रेसलर वीर महान (Indian wrestler Veer Mahan in Varanasi ) को देखकर हर कोई हैरान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details