नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने हाल में नए कृषि कानूनों को लागू किया था. इसके खिलाफ देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों के आंदोलन से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
भारतीय रेलवे को 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा रेलवे को 2,352 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. रेलवे का परिचालन न होने से समान और आवाजाही पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
रेल मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, किसान आंदोलन के चलते पंजाब आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. इससे रेलवे को प्रतिदिन औसतन 30 रेक का नुकसान हुआ है. इसी तरह पंजाब से जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. जिससे रेलवे को प्रतिदिन 40 रेक का नुकसान उठाना पड़ा.
रेलवे पटरियों पर अवरोधों के कारण कुल 3,850 मालगाड़ियों को लोड नहीं किया जा सका.