दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना की बढ़ेगी ताकत, कलवरी क्लास की पनडुब्बी 'वजीर' लॉन्च

मुंबई के मझगांव डॉक लिमिटेड में गुरुवार को भारतीय नौसेना की कलवरी क्लास की पांचवी पनडुब्बी वजीर लॉन्च की गई. पनडुब्बी के सी एक्सेप्टेंस ट्रायल के लिए भेजेगा, जिसके बाद पोत को नौसेना में शामिल किया जाएगा. पढ़ें विस्तार से...

पनडुब्बी 'वजीर' लॉन्च
पनडुब्बी 'वजीर' लॉन्च

By

Published : Nov 12, 2020, 3:21 PM IST

मुंबई : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक ने गुरुवार को मझगांव डॉक लिमिटेड में भारतीय नौसेना की कलवरी क्लास की पांचवी पनडुब्बी लॉन्च की. नई पनडुब्बी का नाम नाइक की पत्नी विजया एस नाइक ने 'वजीर' रखा है. इसकी लॉन्चिंग के समारोह में गोवा से शीर्ष नौसेना अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें नौसेना समूह, फ्रांस के अधिकारी भी शामिल थे.

प्रोजेक्ट-75 के तहत पहली दो पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है, जबकि तीसरी और चौथी पनडुब्बियों का अभी समुद्री परीक्षण चल रहा है. पांचवी पनडुब्बी 'वजीर' को हार्बर एक्सेप्टेंस ट्रायल्स के लिए विभिन्न उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा. इसके बाद क्रू इसे सी एक्सेप्टेंस ट्रायल के लिए भेजेगा, जिसके बाद पोत को नौसेना को दे दिया जाएगा.

पनडुब्बी 'वजीर' लॉन्च

यह भी पढ़ें-
दूसरी कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस 'खंडेरी' की जानें खासियत

आईएनएस कालवेरी स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी थी, जिसको 2017 में नौसेना में शामिल किया गया था और इसके बाद खंडेरी, करंज और वेला पनडुब्बी का को नौसेना में शामिल किया गया. अधिकारी ने बताया कि ये पनडुब्बियां सतह पर युद्ध में कारगर होने के साथ-साथ खुफिया जानकारी जुटाने, समुद्र में बारूदी सुरंग बिछाने और इलाके में निगरानी करने में भी सक्षम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details