कोलंबो : श्रीलंका के जल क्षेत्र में कथित तौर पर मच्छली पकड़ने के आरोप में हिरासत में लिए गए भारतीय मछुआरों को जाफना में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने राजनयिक मदद उपलब्ध कराई है. भारतीय उच्चायोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिरासत में लिए गए मछुआरों की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने के लिए वह श्रीलंकाई सरकार के संपर्क में हैं.
उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा कि जाफना में उच्चायोग ने श्रीलंका में पकड़े गए भारतीय मछुआरों को राजनयिक पहुंच और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई है. उन्हें दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुएं दी गई हैं और कानूनी एवं अन्य मदद की पेशकश की गई है.