नई दिल्ली:आईएफएस दिवस 2022 के अवसर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारतीय विदेश सेवा विश्व स्तर पर भारत के हितों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी. इस मौके पर उन्होंने विदेश सेवा में काम कर रहे लोगों को बधाई देते हुए ऑपरेशन गंगा को याद किया. विदेश मंत्री ने कहा, जितने अच्छे तरीके से विदेश सेवा के सदस्यों ने ऑपरेशन गंगा की चुनौतियों का सामना किया उसे पूरे देश ने देखा.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'भारतीय विदेश सेवा के सदस्यों को आईएफएस दिवस 2022 पर बधाई. तेजी से बदलती दुनिया में, वे भारत के हितों को आगे बढ़ाने, हमारे पदचिह्नों का विस्तार करने और हमारी स्थिति को बढ़ाने के लिए हर रोज प्रयास करते हैं.' मंत्री ने कहा कि सेवा का जन-केंद्रित दृष्टिकोण देश और विदेश में व्यापक रूप से प्रकट होता है.