नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पहलवान अंकित बैयनपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. मोदी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!' वीडियो में प्रधानमंत्री को झाड़ू चलाते और 'श्रमदान' में भाग लेते देखा गया.
क्या है '75 डे चैलेंज' :इस वीडियो के आने के बाद जब भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया से उनकी पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 'पीएम मोदी ने मुझसे उस (75 दिन) चुनौती के बारे में पूछा (75 days challenge). जिसके पांच नियम हैं. पहला दिन में 6 लीटर पानी पीना और फिर सेल्फी लेना... 45 मिनट के 2 वर्कआउट सेशन प्रत्येक... एक विशिष्ट आहार का पालन करना... और 10 पन्ने पढ़ना...'
पीएम ने ये किया था ट्वीट :पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! केवल स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!'
कौन हैं अंकित बैयनपुरिया? अंकित बैयनपुरिया हरियाणा के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता किसान हैं जबकि उनकी मां गृहिणी हैं. यूट्यूब पर उनके करियर की शुरुआत हरियाणवी खगड़ नामक उनके चैनल पर हरियाणवी में मजेदार वीडियो बनाने से हुई. हालांकि COVID-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना ध्यान फिटनेस पर शिफ्ट किया. चैनल का नाम बदलकर अंकित बैयनपुरिया रख कर उन्होंने डाइट और वर्कआउट पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.