दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वियतनाम से दिल्ली लेकर पहुंचा 45 हथियारों का जखीरा, कस्टम विभाग ने दबोचा

दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को एक दंपति को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 45 पिस्तौल बरामद किये गए हैं. दंपति ने स्वीकार किया है कि वे इससे पहले भी तुर्की से भारत 25 पिस्तौल ला चुके हैं.

हथियारों की तस्करी
हथियारों की तस्करी

By

Published : Jul 13, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 8:05 PM IST

नई दिल्ली :कस्टम विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. उन पर हथियारों की तस्करी का आरोप है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. दंपति के पास से 45 पिस्तौल बरामद की गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि 'बैलिस्टिक रिपोर्ट' में इस बात की पुष्टि होगी कि बरामद हथियार असली हैं या नहीं.

उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक रिपोर्ट में, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने इस बात की पुष्टि की है कि हथियार पूरी तरह से काम करने योग्य हैं.' सोमवार को वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर से यहां पहुंचे आरोपियों पर अधिकारी नजर रख रहे थे. दंपति के साथ उनकी नवजात बेटी भी थी. सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा, 'पुरुष यात्री के सामान की जांच के दौरान 45 पिस्तौल मिलीं, जिनका मूल्य लगभग 22.5 लाख रुपये आंका गया है.'

हथियारों की तस्करी के आरोप में दंपति गिरफ्तार
हथियारों की तस्करी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया, "प्रारंभिक रिपोर्ट में, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने पुष्टि की है कि बंदूकें पूरी तरह से काम कर रही हैं." गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान जगजीत सिंह और जसविंदर कौर के रूप में हुई है, जो पति-पत्नी हैं. दोनों 10 जुलाई को वियतनाम से भारत वापस लौटे थे. जगजीत सिंह दो ट्राली बैग में पिस्तौल लेकर आया था, जो उसके भाई मंजीत सिंह ने इसे दिए थे. मंजीत पेरिस से वियतनाम इन्हें बैग देने आया था. पिस्तौल की कीमत करीब 22 लाख 50 हजार रुपये है. दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वो इससे पहले तुर्की से 25 पिस्तौल पहले भी ला चुके हैं.

(एजेंसी)

Last Updated : Jul 13, 2022, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details