दिल्ली

delhi

भारतीय सेना ने 164 इन्फैंट्री बटालियन के मेजर डेविड मानलुन को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 6, 2021, 6:52 PM IST

भारतीय सेना ने 164 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) के मेजर डेविड मानलुन, कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) को श्रद्धांजलि दी. यह आयोजन जखामा सैन्य स्टेशन पर आयोजित किया गया.

Indian Army
Indian Army

तेजपुर :भारतीय सेना के स्पीयर कोर के तहत नागा टेरियर्स ने मेजर डेविड मनलुन द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए जखामा सैन्य स्टेशन पर माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया.

उनकी विशिष्ट बहादुरी और सर्वोच्च क्रम के नेतृत्व के लिए 2017 में इस दिन उल्फा (आई) कैडरों के खिलाफ लड़ते हुए मेजर डेविड मनलुन को 15 अगस्त 2017 को कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें-सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो : राहुल गांधी

अधिकारी और जवानों की एक टीम ने एकजुटता व्यक्त करने और स्मरण दिवस मनाने के लिए मेजर डेविड मनलुन, कीर्ति चक्र के परिवार और माता-पिता से उनके आवास पर मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details