नई दिल्ली: चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की किसी भी अन्य सेना की तुलना में अधिक चुनौतियों का सामना करती है. इस वजह से युद्ध के स्पेक्ट्रम को पूरा करने के लिए दूसरे देशों में अपनाई गई परिवर्तन अवधारणाओं की अध्ययन करने की जरूरत है.
रावत ने कहा कि सूचना समावेश और तकनीक के विकास के चलते युद्ध के तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन देखा जा सकता है. रावत ने कहा कि नए उपकरण और रणनीति को लोगों से तेजी से जोड़ने के लिए नियोजित किया जा सकता है, जैसा कि पहले कभी नहीं हुआ.