दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-अमेरिका के बीच कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिका के चार्ज द'अफेयर्स अतुल कश्यप ने सोमवार को कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और इस चुनौतीपूर्ण समय में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति जताई.

भारत-अमेरिका
भारत-अमेरिका

By

Published : Jul 13, 2021, 9:33 AM IST

नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) और अमेरिका के चार्ज द'अफेयर्स (US Charge d’Affaires) अतुल कश्यप (Atul Kashyap) ने सोमवार को कोविड-19 महामारी, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और इस चुनौतीपूर्ण समय में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति जताई.

कश्यप ने अमेरिका-भारत सहयोग पर हुई उपयोगी चर्चा तथा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए श्रृंगला का आभार जताया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (External Affairs Ministry spokesperson) अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने ट्वीट किया, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिका के चार्ज द'अफेयर्स अतुल कश्यप का स्वागत किया. उन्होंने कोविड-19 महामारी, भारत-अमेरिका संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की तथा इस चुनौतीपूर्ण समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की गति को बनाए रखने पर सहमति जताई.

पढ़ें :चीनी टीका निर्माताओं ने कोवैक्स के समझौतों पर किए हस्ताक्षर

गौरतलब है कि पिछले महीने, अमेरिका ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनयिक अतुल कश्यप को दिल्ली में अमेरिका का चार्ज द’अफेयर्स नियुक्त किया था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details